scriptआर्मी कैंट में तारबंदी के नीचे से घुसा संदिग्ध… | A suspect entered the Army Cantt from under the barbed wire, interrogation underway | Patrika News
जैसलमेर

आर्मी कैंट में तारबंदी के नीचे से घुसा संदिग्ध…

पोकरण कस्बे में स्थित सैन्य क्षेत्र में सोमवार शाम घुसे संदिग्ध को सेना के जवानों व मिलिट्री इंटेलीजेंस ने पकडक़र पूछताछ के बाद पुलिस को सुपुर्द किया।

जैसलमेरJan 07, 2025 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में स्थित सैन्य क्षेत्र में सोमवार शाम घुसे संदिग्ध को सेना के जवानों व मिलिट्री इंटेलीजेंस ने पकडक़र पूछताछ के बाद पुलिस को सुपुर्द किया। हालांकि उसके पास कोई कागजात, मोबाइल आदि संदिग्ध दस्तावेज नहीं मिले है, लेकिन उससे पूछताछ की जा रही है। कस्बे में सेना की स्थायी छावनी स्थित है। सोमवार शाम करीब छह बजे एक युवक तारबंदी के नीचे से क्षेत्र में प्रवेश कर गया। एक बैग के साथ युवक मिलिट्री स्टेशन क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे सेना के एक जवान ने देखकर पकड़ लिया। जवानों की सूचना पर मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने युवक से पूछताछ शुरू की। उसने अपना नाम उत्तरप्रदेश के लखनऊ के नखाचोरा के अमीनाबाद निवासी हसीफ फरीदी उर्फ बबलू पुत्र मनोहर फरीदी बताया।

तारबंदी के नीचे से घुसा अंदर

इंटेलीजेंस की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास बैग से चार्जर, पेंट व शर्ट और एक रेल का टिकट मिली है। उसके पास कोई मोबाइल नहीं मिला है। टीम की ओर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सैन्य क्षेत्र की तारबंदी के नीचे से अंदर घुसा है। उसके पास पहचान का कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है। साथ ही कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी नहीं है।

पुलिस को किया सुपुर्द

इंटेलीजेंस की टीम ने रात में पूछताछ के बाद उसे पोकरण पुलिस को सुपुर्द कर दिया। साथ ही उसके बताए अनुसार उत्तरप्रदेश की पुलिस के सहयोग से उसके निवास का सत्यापन किया जा रहा है। पूछताछ में बताया कि उसने बॉम्बे में भी काम किया है। पोकरण में आने के बाद वह कहीं नहीं रुका है। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि इंटेलीजेंस की ओर से सुपुर्द किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। उनके निर्देशों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / आर्मी कैंट में तारबंदी के नीचे से घुसा संदिग्ध…

ट्रेंडिंग वीडियो