शव को ले गए साथी
थानाधिकारी गोदारा के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि सांकड़ा थाना क्षेत्र के खुहड़ा गांव में एक युवक की करंट से मौत हुई थी और मंगलवार सुबह उसे दफना दिया गया। मृतक चोरी के मामलों में पहले भी संलिप्त रहा था। हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
मौके पर मिले तारों के बंडल, खून के निशान
पुलिस जांच के दौरान मौके पर तारों के तीन-चार बंडल, लटकती हुई एक टूटी हुई तार और खून के धब्बे मिले। गाड़ी के टायरों के निशान भी देखे गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर यहां से भाग निकले।
इंजीनियर ने दर्ज करवाया परिवाद दर्ज
कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर सुमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि रायपालों की ढाणी में चोरों ने निर्माणाधीन विद्युत तार चोरी करने की कोशिश की थी। उसके अनुसार टावर में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था, बावजूद इसके उक्त तार डिस्कॉम की गुजर रही 11 केवी लाइन पर गिरने से दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।