scriptसीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, चार आधार कार्ड बरामद | Patrika News
जैसलमेर

सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, चार आधार कार्ड बरामद

भारत-पाक सीमा क्षेत्र के नूर की चक्की के पास मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया।

जैसलमेरMar 18, 2025 / 09:06 pm

Deepak Vyas

jsm
भारत-पाक सीमा क्षेत्र के नूर की चक्की के पास मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया। ग्रामीणों की सूचना पर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाना नाचना लाई। नाचना पुलिस थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के पास से चार अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला है। पूछताछ में वह अपने दो अलग-अलग नाम बता रहा है, जिससे उसकी गतिविधियां और अधिक संदेहजनक हो गई हैं। पुलिस फिलहाल कड़ाई से पूछताछ कर रही है और उसके सीमा क्षेत्र में आने के मकसद की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, चार आधार कार्ड बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो