दुकानों में घुसा पानी, राहगीर भी हुए परेशान
कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित मदरसे के सामने जलदाय विभाग की पाइपलाइन लीकेज हो गई। मंगलवार को दोपहर जलापूर्ति के दौरान यहां शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। कुछ ही देर में तेज बहाव के साथ बहता पानी पास ही स्थित दुकानों के अंदर तक घुस गया। यहां दुकानें काफी नीचे सडक़ के समतल है। ऐसे में यहां बाहर रखा सामान गीला होकर खराब हो गया, जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी हुई। इसी प्रकार मुख्य सडक़ पर पानी जमा हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाने के कारण गली-मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हुई।