scriptक्या आप सच में अकेले हैं या हर कदम पर हो रही है आपकी निगरानी ? | Patrika News
जैसलमेर

क्या आप सच में अकेले हैं या हर कदम पर हो रही है आपकी निगरानी ?

यदि आप सोचते हैं कि सीसीटीवी कैमरे आपकी सुरक्षा के लिए हैं, तो सावधान हो जाइए। यह आपकी निजता पर भी हमला कर सकता है, जिससे व्यक्तिगत जानकारियां बिना अनुमति के सार्वजनिक हो जाती है।

जैसलमेरMar 11, 2025 / 08:15 pm

Deepak Vyas

jsm
यदि आप सोचते हैं कि सीसीटीवी कैमरे आपकी सुरक्षा के लिए हैं, तो सावधान हो जाइए। यह आपकी निजता पर भी हमला कर सकता है, जिससे व्यक्तिगत जानकारियां बिना अनुमति के सार्वजनिक हो जाती है। यह न केवल साइबर अपराध है, बल्कि लोगों की प्रतिष्ठा और निजता के लिए भी गंभीर खतरा है। खासकर सार्वजनिक स्थानों व व्यावसायिक स्थलों पर। कई बार सोशल मीडिया में भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज वायरल होने के मामले सामने आते हैं। गौरतलब है कि बिना अनुमति फुटेज लीक करना अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय कानूनों के तहत किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका सीसीटीवी फुटेज लीक करना अपराध की श्रेणी में आता है। साइबर क्राइम एक्ट और निजता सुरक्षा कानून भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई का प्रावधान करते हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है, जहां सैकड़ों होटल, रेस्तरां और व्यवसायिक प्रतिष्ठान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में रहते हैं। असुरक्षित सर्वर, कमजोर पासवर्ड और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फुटेज लीक होने के मामले बढ़ रहे हैं। कई बार जानबूझकर या अनजाने में फुटेज लीक कर दिए जाते हैं, जो आगे चलकर साइबर अपराध को जन्म देता है।

साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी – डेटा सुरक्षा में चूक पड़ सकती है भारी

जैसलमेर पुलिस वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक एन्क्रिप्शन, पासवर्ड सुरक्षा और डेटा एक्सेस को सीमित करना जरूरी है। होटल संचालकों और दुकानदारों को अपने सर्विलांस सिस्टम को अपग्रेड करना चाहिए। सीसीटीवी फुटेज को लीक होने से बचाने के लिए नियमित रूप से पासवर्ड बदलने, क्लाउड स्टोरेज का सुरक्षित उपयोग करने और एक्सेस को सीमित करने की आवश्यकता है।

फुटेज लीक हो तो क्या करें

यदि किसी व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज लीक होता है, तो उसे तुरंत जैसलमेर साइबर सेल या पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाती है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / क्या आप सच में अकेले हैं या हर कदम पर हो रही है आपकी निगरानी ?

ट्रेंडिंग वीडियो