scriptस्वर्णनगरी में सडक़ों पर अतिक्रमण, राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं | Encroachment on roads in Swarnanagari, problems of pedestrians increased | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में सडक़ों पर अतिक्रमण, राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं

स्वर्णनगरी में होली और रमजान के चलते बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है, लेकिन इसके साथ ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

जैसलमेरMar 11, 2025 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में होली और रमजान के चलते बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है, लेकिन इसके साथ ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्य बाजारों में सडक़ पर सामान फैलाने और ठेलों के बेतरतीब खड़े होने से रास्ते संकरे हो गए हैं। चारपहिया और दुपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से हालात और बिगड़ गए हैं। तिपहिया वाहन चालक भी मनमाने ढंग से सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर यातायात बाधित कर रहे हैं। उधर, यातायात पुलिस की संख्या सीमित होने के कारण व्यवस्था सुधारने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। बाजारों और प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मी कभी-कभार ही नजर आते हैं।

पर्यटन स्थलों के पास भी जाम की समस्या

  • सोनार दुर्ग के पास गोपा चौक क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े किए गए चारपहिया वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है।
  • सदर बाजार और जिंदानी चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण और दुपहिया वाहनों की पार्किंग से सडक़ें संकरी हो गई हैं।
  • गांधी चौक और अमरसागर प्रोल क्षेत्र में ठेले और दुकानों के आगे रखे सामान से राहगीरों और वाहनों के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है।
  • पुराना बस स्टैंड चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने 6 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
    मुख्य मार्गों पर भी यही कहानी
  • हनुमान चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड क्षेत्र में ग्रामीण-क्षेत्रों के वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे यातायात बाधित होता है।
  • गुलासतला, मदरसा मार्ग और गड़ीसर प्रोल क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है।

स्थानीय लोगों की पीड़ा

स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार का कहना है कि बाजारों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
स्थानीय निवासी श्यामसिंह का कहना है कि जैसलमेर के प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

एक्सपर्ट व्यू – नियमित अभियान चलाने की दरकार

समाजसेवी मोहनलाल पुरोहित के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने की दरकार है। इसी तरह से ठेलों और दुकानदारों को सीमित दायरे में सामान रखने के निर्देश दिए जाने चाहिए, मुख्य मार्गों पर अनधिकृत पार्किंग पर सख्ती हो और यातायात पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।

अभियान चलाकर सुचारू करेंगे व्यवस्थाएं

शहर क्षेत्र में दुकानदारों की ओर से निर्धारित स्थान से ज्यादा जगह में सामान फैलाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से नॉन वेंडिंग जॉन में खड़े ठेलों को भी हटवाया जाएगा। इस संबंध में अभियान चलाएंगे।
  • लजपालसिंह, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में सडक़ों पर अतिक्रमण, राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं

ट्रेंडिंग वीडियो