पर्यटन स्थलों के पास भी जाम की समस्या
- सोनार दुर्ग के पास गोपा चौक क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े किए गए चारपहिया वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है।
- सदर बाजार और जिंदानी चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण और दुपहिया वाहनों की पार्किंग से सडक़ें संकरी हो गई हैं।
- गांधी चौक और अमरसागर प्रोल क्षेत्र में ठेले और दुकानों के आगे रखे सामान से राहगीरों और वाहनों के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है।
- पुराना बस स्टैंड चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने 6 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
मुख्य मार्गों पर भी यही कहानी - हनुमान चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड क्षेत्र में ग्रामीण-क्षेत्रों के वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे यातायात बाधित होता है।
- गुलासतला, मदरसा मार्ग और गड़ीसर प्रोल क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है।
स्थानीय लोगों की पीड़ा
स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार का कहना है कि बाजारों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।स्थानीय निवासी श्यामसिंह का कहना है कि जैसलमेर के प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
एक्सपर्ट व्यू – नियमित अभियान चलाने की दरकार
समाजसेवी मोहनलाल पुरोहित के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने की दरकार है। इसी तरह से ठेलों और दुकानदारों को सीमित दायरे में सामान रखने के निर्देश दिए जाने चाहिए, मुख्य मार्गों पर अनधिकृत पार्किंग पर सख्ती हो और यातायात पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।अभियान चलाकर सुचारू करेंगे व्यवस्थाएं
शहर क्षेत्र में दुकानदारों की ओर से निर्धारित स्थान से ज्यादा जगह में सामान फैलाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से नॉन वेंडिंग जॉन में खड़े ठेलों को भी हटवाया जाएगा। इस संबंध में अभियान चलाएंगे।- लजपालसिंह, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर