scriptआखिर जागे जिम्मेदार, चारे से भरे वाहनों के काटे चालान | Patrika News
जैसलमेर

आखिर जागे जिम्मेदार, चारे से भरे वाहनों के काटे चालान

पोकरण कस्बे में प्रतिदिन निकल रहे क्षमता से अधिक चारे से भरे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत बुधवार को वाहनों के चालान काटे गए।

जैसलमेरDec 25, 2024 / 08:29 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण कस्बे में प्रतिदिन निकल रहे क्षमता से अधिक चारे से भरे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत बुधवार को वाहनों के चालान काटे गए। गौरतलब है कि ग्रामीण व नहरी क्षेत्र में स्थित खेतों, नलकूपों में खरीफ फसल की कटाई के बाद भारी मात्रा में चारा उत्पन्न हुआ है। ऐसे में प्रतिदिन गाडिय़ों में भरकर चारा पोकरण सहित आसपास के बड़े गांवों, कस्बों व शहरों में पहुंच रहा है। यहां धर्मकांटों पर वाहन खड़े रहते है और चारे के बड़े खरीददार व पशुपालक चारा खरीदकर ले जाते है। गांवों से भारी मात्रा में चारा वाहनों में क्षमता से अधिक भरकर लाया जाता है। इन वाहनों के पीछे चारे से भरी झाल के कारण व्यक्ति, वाहन या पशु के टकरा जाने से हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा कई बार सडक़ किनारे व बीच में डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल, रेलिंग आदि भी टकरा जाते है। मंगलवार सुबह भी जैसलमेर रोड पर चारे की झाल से रेलिंग अटक गई और गाड़ी पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही चारा सडक़ पर बिखर गया था। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन वाहनों की आवाजाही से हर समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा

क्षमता से अधिक चारा वाहनों में भरकर परिवहन करने के दौरान हादसे की आशंका को लेकर राजस्थान पत्रिका के 25 दिसंबर के अंक में ‘बेरोकटोक धड़ल्ले से निकल रही क्षमता से अधिक चारे से भरी गाडिय़ां’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। इस खबर के माध्यम से जिम्मेदारों का आमजन की परेशानी और हादसों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया।

खबर का असर : काटे वाहनों के चालान

परिवहन विभाग के निरीक्षक रमेशकुमार चावड़ा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी कैलाश शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जगह-जगह नाकाबंदी कर क्षमता से अधिक चारे से भरे वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि ऐसे 6 वाहनों के चालान काटकर 25 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक ऊंचाई पर चारे से भरे दो वाहनों को जब्त कर 11 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार नाकाबंदी के दौरान बिना परमिट की 2 मिनी बसों से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 2 पिकअप गाडिय़ों का बीमा नहीं होने पर चालान काटकर 4 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही सभी वाहन चालकों को पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और क्षमता से अधिक चारा भरने के साथ नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

Hindi News / Jaisalmer / आखिर जागे जिम्मेदार, चारे से भरे वाहनों के काटे चालान

ट्रेंडिंग वीडियो