13 विद्युत पोलो से केबल चोरी, थ्री फेस लाइन को काटकर वारदात को अंजाम
रामदेवरा क्षेत्र की राठौड़ा गांव के पास शनिवार देर रात को चोर 13 विद्युत पोलो से करीब 1 किलोमीटर लंबी विद्युत केबल को चोरी करके मौके से फरार हो गए।
रामदेवरा क्षेत्र की राठौड़ा गांव के पास शनिवार देर रात को चोर 13 विद्युत पोलो से करीब 1 किलोमीटर लंबी विद्युत केबल को चोरी करके मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर रामदेवरा डिस्कॉम के कार्मिकों ने घटना स्थल को देखने के बाद रामदेवरा पुलिस थाने में विद्युत केबल चोरी का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार रामदेवरा क्षेत्र के चराली फांटा से राठौड़ा गांव की तरफ डिस्कॉम की थ्री फेस लाइन विभिन्न पोलो के माध्यम से जाती है। चोरों ने चराली फांटा के पास करीब तीन पोलो को गिराकर चालू थ्री फेस की लाइन को काट कर हटा लिया। उसके बाद आगे के करीब 11 विद्युत पोलो से भी अज्ञात चोर विद्युत केबल हटा कर अपने साथ ले गए, जिससे पूरा राठौड़ा गांव रविवार को भी अंधेरे में डूबा रहा। डिस्कॉम के सहायक अभियंता छगनलाल मीना ने बताया कि राठौड़ा गांव के पास हुई केबल चोरी का मामला रामदेवरा थाने में दर्ज करवाया है।
Hindi News / Jaisalmer / 13 विद्युत पोलो से केबल चोरी, थ्री फेस लाइन को काटकर वारदात को अंजाम