scriptनहीं थमे विरोध के स्वर, सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना जारी | Patrika News
जैसलमेर

नहीं थमे विरोध के स्वर, सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना जारी

चौथी बारी के सिंचाई पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना दिया रहा है।

जैसलमेरFeb 19, 2025 / 09:28 pm

Deepak Vyas

jsm
चौथी बारी के सिंचाई पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना दिया रहा है। जीरो आरडी पर बुधवार को 11वें दिन भी धरना जारी रहा। किसान एसबीएस द्वितीय ग्रुप का पूरा सिंचाई पानी नहरों में छोड़ने की मांग कर रहे है। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर जीरो आरडी पर किसानों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से वार्ता कर सिंचाई पानी के बारे में विस्तार जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को पूरा सिंचाई उपलब्ध करवाने के लिए इंगांनप बीकानेर के मुख्य अभियंता से फोन पर वार्ता कर किसानों के हिस्से का पानी शीघ्र छोड़ने के लिए कहा। किसान नेता साहबान खां ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले दिनों बीकानेर जिले में 620 आरडी पर किसानों की ओर से धरना दिया गया। किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन ने किसानों को सिंचाई पानी की छठी बारी का पानी दिया गया, जबकि जैसलमेर के किसान चौथी बारी के सिंचाई पानी का इंतज़ार कर रहे है। सिंचाई पानी के अभाव में किसान अपनी फसलों को नष्ट होते हुए देखने को मजबूर है। बुधवार को धरना स्थल पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जैसलमेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन प्रजापत, कांग्रेस महासचिव चंद सोनी, सुरेन्द्र खत्री, किसान नेता साहबान खां, कैलाश विश्नोई, खरताराम भूंकर, देवीलाल, भूराराम, योगेन्द्रसिंह, नूर मोहम्मद, कालूराम विश्नोई, अमीन खां आदि मौजूद थे।

Hindi News / Jaisalmer / नहीं थमे विरोध के स्वर, सिंचाई पानी को लेकर किसानों का धरना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो