केवल शहर ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा अब दोस्ती और भावनाएं जताने के लिए चॉकलेट का सहारा ले रहे हैं। 12वीं कक्षा की विद्यार्थी मानवी वैष्णव ने बताया कि इस बार मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड को चॉकलेट दी। अब चॉकलेट हर रिश्ते में मिठास घोलने का मौका प्रदान करता है। रामगढ़ निवासी विवेक कुमार के अनुसार गांव में पहले कोई चॉकलेट डे नहीं मनाता था, लेकिन अब हम दोस्ती जताने के लिए चॉकलेट गिफ्ट करने लगे हैं। अच्छा लगता है। फैशन डिजाइनिंग छात्रा सना खत्री का कहना है कि अब जैसलमेर के युवा भी ट्रेंड अपनाने लगे हैं, वो भी अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए। कॉलेज छात्र आरव राजपुरोहित के अनुसार मैंने मम्मी-पापा को चॉकलेट दी। वो खुश हुए तो लगा कि चॉकलेट सिर्फ स्वाद नहीं, प्यार जताने का तरीका भी है।
एक्सपर्ट व्यू: युवाओं की भावनाओं से जुड़ी
उद्यमी विनय व्यास का कहना है कि जैसलमेर में युवाओं के सोचने और इजहार करने के तरीके में बदलाव आया है। यदि कोई आधुनिक ट्रेंड मर्यादा और सम्मान के साथ अपनाया जाता है, तो वह समाज में सकारात्मक भावनाएं बढ़ा सकता है। जैसलमेर जैसे पारंपरिक क्षेत्र में चॉकलेट कल्चर का आना इस बात का संकेत है कि नई पीढ़ी भावना के साथ मिठास जोडऩा चाहती है, बिना अपनी जड़ों से कटे।