बादलों ने थामी पारे की रफ्तार, 4 डिग्री गिरा तापमान
स्वर्णनगरी में गुरुवार को मौसम के मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिला। तेज धूप की बजाए दिन भर आकाश में बादल छाए रहने और साथ में हवा चलने से मौसम खुशगवार बना रहा।
स्वर्णनगरी में गुरुवार को मौसम के मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिला। तेज धूप की बजाए दिन भर आकाश में बादल छाए रहने और साथ में हवा चलने से मौसम खुशगवार बना रहा। गत दिनों से तापमापी पारे में आ रही बढ़ोतरी का दौर तो थमा ही, साथ ही 4 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम 18.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत बुधवार को क्रमश: 34.6 और 17.8 डिग्री रहा था। सुबह से आकाश में बादलों की आवाजाही से सूर्य की किरणों में तल्खी नहीं थी। दोपहर और उसके बाद शाम तक आसमान पूरी तरह से बादलों से घिरा दिखाई दिया। शहर भ्रमण पर आए सैलानियों को बदले मौसम से राहत मिली।
Hindi News / Jaisalmer / बादलों ने थामी पारे की रफ्तार, 4 डिग्री गिरा तापमान