scriptजैसलमेर नगरपरिषद के वार्डों का सीमांकन, 17 तक मांगी आपत्तियां | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर नगरपरिषद के वार्डों का सीमांकन, 17 तक मांगी आपत्तियां

वर्ष के आखिरी महीनों में प्रस्तावित स्थानीय निकायों के चुनावों के सिलसिले में जैसलमेर नगरपरिषद के वार्डों के सीमांकन का प्रकाशन कर दिया गया है।

जैसलमेरMar 28, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

jsm
वर्ष के आखिरी महीनों में प्रस्तावित स्थानीय निकायों के चुनावों के सिलसिले में जैसलमेर नगरपरिषद के वार्डों के सीमांकन का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके अंतर्गत जैसलमेर नगरपरिषद में समीपवर्ती अमरसागर और किशनघाट गांवों को अंतिम रूप से शामिल कर लिया गया है। अमरसागर गांव वार्ड नं. 1 में रखा गया है, वहीं किशनघाट को वार्ड नं. 45 में शामिल किया गया है। नगरपरिषद में पूर्व की भांति 45 वार्ड ही होंगे। दो नए गांवों को जोडऩे के कारण गत चुनाव में गठित वार्डों में कमोबेश फेरबदल हुआ है। जिला कलक्टर ने इस संबंध में वार्डों के सीमांकन का प्रकाशन करने के साथ स्थानीय बाशिंदों को आपत्तियां पेश करने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया गया है। वे आगामी 17 अप्रेल तक अपनी आपत्तियां नगरपरिषद आयुक्त के समक्ष पेश कर सकेंगे।

शहर में शामिल होंगे 2 गांव

राज्य सरकार की अधिसूचना में शामिल होने के बाद अमरसागर और किशनघाट को अंतिम रूप से नगरपरिषद सीमा में शामिल किया गया है। उन्हें क्रमश: वार्ड नं. 1 व 45 में जगह दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों के दौरान इन दोनों गांवों के बाशिंदों ने सडक़ों पर उतर कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया था। उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भिजवाए थे।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर नगरपरिषद के वार्डों का सीमांकन, 17 तक मांगी आपत्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो