scriptतनोट में जर्जर जीएलआर गिरी, बकरी की मौत | Patrika News
जैसलमेर

तनोट में जर्जर जीएलआर गिरी, बकरी की मौत

रामगढ़ सीमावर्ती तनोट गांव में जर्जर जीएलआर अचानक ध्वस्त हो गई, जिसके मलबे में दबने से एक बकरी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं।

जैसलमेरMar 18, 2025 / 08:10 pm

Deepak Vyas

jsm news
रामगढ़ सीमावर्ती तनोट गांव में जर्जर जीएलआर अचानक ध्वस्त हो गई, जिसके मलबे में दबने से एक बकरी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं। ग्रामीण नूतनराम ने बताया कि उनकी बकरियां जीएलआर के पास बैठी थीं, तभी अचानक जीएलआर भरभराकर गिर गई। मलबे में चार बकरियां दब गईं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर बकरियों को बाहर निकाला और उपचार कराया।

एक और जीएलआर जर्जर

ग्रामीणों ने बताया कि जीएलआर के पास ही बच्चे खेल रहे थे, गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ। वहीं, तनोट में एक और जीएलआर जर्जर हालत में है, जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Jaisalmer / तनोट में जर्जर जीएलआर गिरी, बकरी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो