scriptकिसानों को सुचारु रूप से मिले बिजली, अधिकारी करें कार्य : प्रतापपुरी | Patrika News
जैसलमेर

किसानों को सुचारु रूप से मिले बिजली, अधिकारी करें कार्य : प्रतापपुरी

पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित डिस्कॉम के जीएसएस पर लगाए गए नए पॉवर ट्रांसफार्मर का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक की ओर से शुभारंभ किया गया।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:25 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में स्थित डिस्कॉम के जीएसएस पर लगाए गए नए पॉवर ट्रांसफार्मर का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक की ओर से शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि सांकड़ा जीएसएस से जुड़े गांवों, ढाणियों और कृषि कनेक्शनों पर पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं होर ही थी। साथ ही बिगड़ी विद्युत व्यवस्था और आवाजाही, कटौती के कारण आमजन को परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने डिस्कॉम के अधिकारियों से बातचीत की और नए पॉवर ट्रांसफार्मर को लेकर आग्रह किया। जिस पर गत दिनों यहां नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया गया। दो दिन पूर्व पॉवर ट्रांसफार्मर सांकड़ा जीएसएस पर पहुंचा। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पॉवर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नए ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों को निर्बाध रूप से पूरी बिजली मिलेगी और उन्हें राहत मिलेगी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जलापूर्ति समस्या से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम गेंवा से बातचीत कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।

शीघ्र पूर्ण करें 33 केवी लाइन का कार्य

क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने हरियासर गांव जाने वाली 33 केवी बिजली की लाइन का कार्य पूर्ण करने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण होने से आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़, भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार, जालमसिंह, झूंझारसिंह लूणा, सालमसिंह, सुखाराम, चतुरसिंह, दौलतसिंह, नींबसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / किसानों को सुचारु रूप से मिले बिजली, अधिकारी करें कार्य : प्रतापपुरी

ट्रेंडिंग वीडियो