scriptसुरक्षा गार्ड्स पर गाड़ी पीछे भगाने का आरोप, बाइक सवार की मौत | Patrika News
जैसलमेर

सुरक्षा गार्ड्स पर गाड़ी पीछे भगाने का आरोप, बाइक सवार की मौत

सांकड़ा क्षेत्र के खुहड़ा गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों ने निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर गाड़ी पीछे भगाने का आरोप लगाया।

जैसलमेरDec 29, 2024 / 08:51 pm

Deepak Vyas

jsm news
सांकड़ा क्षेत्र के खुहड़ा गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों ने निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर गाड़ी पीछे भगाने का आरोप लगाया। रविवार को आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर दिन भर विरोध प्रदर्शन किया। धरना व प्रदर्शन रविवार देर शाम तक भी जारी रहा। इसके साथ ही पुलिस व जैसलमेर से आई एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार खुहड़ा निवासी दुलेखां (22) पुत्र जफरे खां शनिवार रात बाइक पर जा रहा था। रास्ते में ऊंट से टकरा जाने से बाइक असंतुलित हो गई और उसकी गिर जाने से मौत हो गई। देर रात सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रविवार को सुबह ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और घटना को लेकर परिजनों ने एक सुरक्षा गार्ड पर गाड़ी पीछे भगाने और हादसे में मौत हो जाने का आरोप लगाया, जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर ही शव को रख दिया और धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।दिन भर चलता रहा विरोध प्रदर्शनहादसे व विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, सरपंच गफूरखां माधोपुरा, हबीबखां, अलादीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को सोलर अडानी कंपनी के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दुलेखां रात में बाइक पर जा रहा था। इस दौरान कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स ने कंपनी की गाड़ी से उसका पीछा किया। वह डर के मारे बाइक तेज गति से भगाने लगा। आगे कुछ दूर पर सड़क पर खड़े ऊंट से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे दुले खां की गिरकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने सोलर कंपनी के गार्ड्स के विरुद्ध मामला दर्ज करने, बेवजह पीछा करने से उसकी मौत हो जाने से कंपनी के गार्ड्स को गिरफ्तार करने, परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर धरना व विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने की समझाइश

थानाधिकारी नाथूसिंह चारण, सहायक उपनिरीक्षक नींबदान, भणियाणा थानाधिकारी देवाराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन देर शाम तक भी समझौता नहीं हुआ। हालांकि मृतक के शव को रविवार शाम 5 बजे बाद सांकड़ा गांव के राजकीय अस्पताल में रखा गया, लेकिन ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रविवार शाम वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरनार्थियों से बातचीत की और न्याय का भरोसा दिलाया। देर शाम तक भी समझाइश का दौर जारी था। उधर, सांकड़ा पुलिस के अनुसार खुहड़ा निवासी रसूलखां पुत्र आरबखां ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश की है।

Hindi News / Jaisalmer / सुरक्षा गार्ड्स पर गाड़ी पीछे भगाने का आरोप, बाइक सवार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो