आग से आधा दर्जन कच्चे मकान जले, घरेलू सामान जला
जैसलमेर जिले के फलेडी पंचायत क्षेत्र में स्थित परताणीयों की बस्ती में आधा दर्जन कच्चे मकान आग की चपेट में आकर जल गए।


जैसलमेर जिले के फलेडी पंचायत क्षेत्र में स्थित परताणीयों की बस्ती में आधा दर्जन कच्चे मकान आग की चपेट में आकर जल गए। गुरुवार दोपहर बाद लगी आग से इन घरों में रखा सारा सामान व 1 बकरी झुलस गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार व सम थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग को बुझाया। हालांकि बाद में जैसलमेर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों के खुलासा नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फलेडी के परताणीयों की बस्ती में अचानक आग लगी। आग पहले एक घर में लगी और उसके बाद आगे बढ़ते हुए अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गांव में हडक़ंप मच गया। सम उप तहसील में फायर ब्रिगेड नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय से सूचना देकर फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। कच्चे झोंपड़े होने के कारण आग ज्यादा तेजी से फैली और वहां ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग से गाजी खां, अली मोहम्मद, भाइया खां, शरीफ खां, अब्दुल खां व मीरे खां के घर जल गए। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग में एक बकरी भी झुलस गई, बाकी कोई जनहानि नहीं हुई। जिस समय आग लगी उस दौरान सभी ग्रामीण घरों में ही थे। आग लगने पर वे भागकर घरों से बाहर आए और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए।
Hindi News / Jaisalmer / आग से आधा दर्जन कच्चे मकान जले, घरेलू सामान जला