scriptहिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान’ यात्रा जैसलमेर पहुंची, धर्म प्रेमियों ने किया स्वागत | Patrika News
जैसलमेर

हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान’ यात्रा जैसलमेर पहुंची, धर्म प्रेमियों ने किया स्वागत

कर्मवान फाउंडेशन के तत्वावधान में निकलीहिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान शक्ति दर्शन यात्रा रविवार को जैसलमेर पहुंची।

जैसलमेरMar 03, 2025 / 08:09 pm

Deepak Vyas

jsdm
कर्मवान फाउंडेशन के तत्वावधान में निकलीहिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान शक्ति दर्शन यात्रा रविवार को जैसलमेर पहुंची। यात्रा के शहर में आगमन पर फाउंडेशन अध्यक्ष वेद व्यास का धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा गड़ीसर चौराहा से होते हुए गुलासतला रोड, आसनी रोड और गोपा चौक से निकली और अंत में सोनार दुर्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें यात्रियों सहित जैसलमेर के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी यात्रा

वेद व्यास ने बताया कि यह यात्रा हिंदू नववर्ष को पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अलख जगाने के उद्देश्य से निकाली गई है। यात्रा राजस्थान के 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शक्ति पीठों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जैसे पूरी दुनिया 31 दिसंबर को अंग्रेजी नववर्ष का जश्न मनाती है, वैसे ही हिंदू नववर्ष को भी उतनी ही श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह 31 दिसंबर के जश्न के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हिंदू नववर्ष को भी समान रूप से महत्व देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने त्योहारों और परंपराओं को गर्व और उत्साह से मना सकें।

Hindi News / Jaisalmer / हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान’ यात्रा जैसलमेर पहुंची, धर्म प्रेमियों ने किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो