scriptमरु-महोत्सव – 2025: लाणेला के रण में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़े घोड़े | Maru Mahotsav - 2025: Horses ran at a speed of 40 kilometers per hour in the Rann of Lanel | Patrika News
जैसलमेर

मरु-महोत्सव – 2025: लाणेला के रण में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़े घोड़े

मरु-महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को लाणेला गांव के भू-भाग मे फैले रण क्षेत्र में घुड़ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जैसलमेरFeb 12, 2025 / 09:11 pm

Deepak Vyas

jsm news
मरु-महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को लाणेला गांव के भू-भाग मे फैले रण क्षेत्र में घुड़ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला प्रशासन व पंचायत समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीलक्ष्मीनाथ घुड़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के तहत गेलप घुड़ दौड़ में 9, मादरी में 6, छोटी रेवाल में 16, बड़ी रेवाल में 9 घोड़े तथा उड़न्त में 14 घोड़े एवं घुड़सवार शामिल हुए। घुड़ दौड़ प्रतियोगिता पांंच श्रेणियों में आयोजित की गई। इसमें गेलप के तहत नॉर्मल स्पीड, मादरी में मध्यम गति से छोटी रेवाल में 30 से 35 किमी गति तथा बड़ी रेवाल में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से घोड़े दौड़ाए गए।

ये रहे विजेता

गेलप दौड़ में प्रथम नरपतसिंह राजमथाई, द्वितीय गर्वित व्यास तथा तृतीय सुशील माराज का घोड़ा रहा। इसी प्रकार मादरी घुड़दौड़ में रुपसिंह खारा प्रथम, महेन्द्र हसन बाड़मेर द्वितीय तथा बड़े मियां तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड़ दौड़ में प्रथम पवनसिंह आगोर, बसीर राजड़ द्वितीय एवं रूपसिंह खारा तृतीय स्थान पर रहे। बड़ी रेवाल घुड़ दौड़ में प्रथम भाई खान पोकरण प्रथम, हजारीसिंह द्वितीय एवं गुलाम कुरैशी तृतीय स्थान पर रहे। उड़न्त दौड़ में प्रथम स्थान पर दीदा भाई गुजरात, द्वितीय स्थान पर बालमसिंह कीता एवं तृतीय स्थान पर सवाईसिंह डाबड़ रहे।

विजेताओं को दिए पुरस्कार

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एव प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ शिवा जोशी, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्रसिंह सांदू, विकास अधिकारी अजयसिंह, सहायक निदेशक कमलेश्वरसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे। आयोजक लक्ष्मीनाथ घुड़ दौड़ प्रतियोगिता के पदाधिकारी भवानीसिंह भाटी, समाजसेवी मनीष रामदेव मरूश्री धीरज पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / मरु-महोत्सव – 2025: लाणेला के रण में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़े घोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो