scriptओएनजीसी रिपोर्ट:  ‘जमीन में धंसे ट्रक व मशीन को निकालने का प्रयास नहीं किए जाएं’ | ONGC: No attempt should be made to remove trucks and machines stuck in the ground. | Patrika News
जैसलमेर

ओएनजीसी रिपोर्ट:  ‘जमीन में धंसे ट्रक व मशीन को निकालने का प्रयास नहीं किए जाएं’

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी चक में बोरवेल खुदाई के दौरान फूटी जलधारा का दबाव से निकलने का दौर भले ही थम गया है, लेकिन मौके से सभी को दूर रहने की नसीहत दी गई है।

जैसलमेरJan 04, 2025 / 09:24 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी चक में बोरवेल खुदाई के दौरान फूटी जलधारा का दबाव से निकलने का दौर भले ही थम गया है, लेकिन मौके से सभी को दूर रहने की नसीहत दी गई है। गौरतलब है कि गत 28 दिसंबर को एक खेत में बोरवेल खुदाई के दौरान अचानक से जलधारा फूट गई थी और करीब दो दिन तक दबाव के साथ पानी बाहर आता रहा। इस दौरान 31 दिसंबर को ओएनजीसी की टीम जांच के लिए पहुंची थी। कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत ने बताया कि टीम ने तकनीकी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें घटना स्थल से दूरी बनाए रखने की नसीहत दी गइ है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में यह भी बताया कि ट्रक और 22 टन वजनी मशीन को बाहर निकालने की स्थिति में खतरा होने की आशंका है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक और मशीन के कारण ही पानी व गैस का दबाव के साथ रिसाव बंद हुआ हो और मशीन निकलने से एक बार फिर प्रेशर के साथ कहीं पानी और मिट्टी निकलना शुरू होने की आशंका है। फिलहाल आगामी प्रक्रिया तक यथास्थिति बनाए रखने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है।

Hindi News / Jaisalmer / ओएनजीसी रिपोर्ट:  ‘जमीन में धंसे ट्रक व मशीन को निकालने का प्रयास नहीं किए जाएं’

ट्रेंडिंग वीडियो