बिजली उत्पादन के खिलाफ नहीं
उन्होंने कहा कि हम बिजली उत्पादन के खिलाफ नहीं हैं। हमें भी मालूम है कि वर्तमान व भावी समय की जरूरतों कीे पूर्ति के लिए विद्युत उत्पादन बढ़ाना आवश्यक है और इसके लिए जमीन जैसलमेर जिले में ही मौजूद है लेकिन कम्पनियों को जमीन आवंटित करते समय कुछ तथ्यों का ध्यान रखना आवश्यक है। कम्पनियों को आबादी भूमि से दूर जमीन आवंटित करनी चाहिए और ऐसी जमीन का आवंटन किया जाए जहां किसी तरह की वनस्पति नहीं हो। उन्होंने जिले में ओरण व गोचर जमीनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांगों के समर्थन में कहा कि वे सरकार से अनुरोध करेंगे कि कम्पनियों को जमीन आवंटन से पहले विधायक, गांव के सरपंच आदि को जानकारी दे ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके। शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के इस मामले में आंदोलन में शामिल होने के बारे में छोटूसिंह ने कहा कि यह इलाका हालांकि उनके क्षेत्र में है लेकिन रविंद्रसिंह भी विधायक हैं और इस नाते किसी भी क्षेत्र की समस्या को सुन सकते हैं।