scriptगर्मी के घाव में नश्तर…एफआरटी टीम के कार्मिकों ने शुरू की हड़ताल | Patrika News
जैसलमेर

गर्मी के घाव में नश्तर…एफआरटी टीम के कार्मिकों ने शुरू की हड़ताल

विद्युत आपूर्ति में किसी भी कारण से व्यवधान आने पर तत्परता से समाधान का जिम्मा जिस एफआरटी पर है, उसके जैसलमेर में कार्यरत कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

जैसलमेरApr 18, 2025 / 08:28 pm

Deepak Vyas

jsm
विद्युत आपूर्ति में किसी भी कारण से व्यवधान आने पर तत्परता से समाधान का जिम्मा जिस एफआरटी पर है, उसके जैसलमेर में कार्यरत कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहे शहरी उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं से और जूझना पड़ सकता है। एफआरटी के जैसलमेर प्रभारी हरिसिंह के नेतृत्व में सभी 8 कार्मिकों ने गुरुवार से कार्य का बहिष्कार शुरू किया। उनका कहना है कि, जयपुर स्थित ठेकेदार की ओर से कार्मिकों पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है और काम आने वाले वाहन में डीजल का भुगतान भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में डिस्कॉम की तरफ से ठेकेदार को व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए कहा गया है।

16 की जगह 8 कार्मिक, उन्हें भी भुगतान नहीं

जानकारी के अनुसार जैसलमेर में एफआरटी में कायदे से 16 कार्मिक होने चाहिए। उनकी जगह पर 8 कार्मिक ही लगाए गए हैं। हरिसिंह ने बताया कि कार्मिकों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कार्य लेने वाली फर्म को 3 वाहन मुहैया करवाने थे, उनकी जगह पर एकमात्र वाहन एफआरटी को दिया गया है। उसके डीजल का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। हरिसिंह के अनुसार इससे उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में विलम्ब होता है। इसके चलते वे टीम पर गुस्सा करते हैं। एफआरटी टीम के कार्य बहिष्कार से हीटवेव के दौर से गुजर रहे जैसलमेर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानियां बढऩे की आशंका बढ़ गई है।

Hindi News / Jaisalmer / गर्मी के घाव में नश्तर…एफआरटी टीम के कार्मिकों ने शुरू की हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो