रहेगा पुलिस का पहरा
बासनपीर में दोनों छतरियों के निर्माण के साथ बीते दिनों हुए विवाद का पटाक्षेप हो गया है और गांव सहित क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। इसके बावजूद ऐहतियात के तौर पर छतरी स्थल पर पुलिस का बंदोबस्त रहेगा। जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी वहां पुलिस की अस्थाई चौकी बनी रहेगी। गौरतलब है कि बासनपीर में तालाब के पास करीब दो सौ साल पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान गांव के लोगों जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे, ने काम करवाने वाले लोगों व पुलिस पर पथराव किया था। जिससे यह मामला खासा तूल पकड़ गया। पुलिस ने इस मामले में 2 मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं सहित 23 जनों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। यह प्रकरण प्रदेश भर में चर्चाओं में बन गया था। जहां पोकरण विधायक गुरुवार शाम से छतरी स्थल पर जमे हुए थे, वहीं जैसलमेर विधायक छोटूङ्क्षसह भाटी ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूरे प्रकरण से अवगत करवाने के साथ विस्तृत ज्ञापन सौंपा।