scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षाएं शुरू | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षाएं शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। सीमांत जैसलमेर जिले में हालांकि 12वीं की परीक्षा शुक्रवार को शुरू होगी।

जैसलमेरMar 06, 2025 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm news
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। सीमांत जैसलमेर जिले में हालांकि 12वीं की परीक्षा शुक्रवार को शुरू होगी। 10 वीं माध्यमिक, प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की गई। परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से जांच-पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। पहले दिन कक्षा 10 का अंग्रेजी की परीक्षा थी। सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक की समयावधि में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और कहीं से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। तीनों स्तर की परीक्षा में कुल 9548 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और उनमें से 9327 ने परीक्षा दी और 221 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा में जिले में 10वीं के लिए 63 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 1 निजी और शेष सरकारी विद्यालयों में बनाए गए हैं। 12वीं कक्षा का शुक्रवार को चित्रकला का प्रश्न पत्र है और इसके लिए केवल एक बालिका विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

संबंधित खबरें

सुबह से शुरू हुई चहल-पहल

10वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों के बाहर सुबह से चहल-पहल का दौर शुरू हो गया। परीक्षार्थियों के वहां पहुंचने का सिलसिला 7.30 बजे से ही शुरू हो गया। पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थी अतिरिक्त जल्दी से आए। उन्होंने वहां आने के बाद अपने बैठने के कमरे की जानकारी वहां चस्पा सूची से प्राप्त की और बाद में एक के बाद एक केंद्र में प्रवेश किया। कई परीक्षार्थियों को विशेषकर छात्राओं को उनके अभिभावक छोडऩे के लिए आए तो कई दोस्तों के साथ वहां पहुंचे। अधिकतर परीक्षार्थी अपने स्कूल की गणवेश में नजर आए। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरों पर सुकून दिखाई दिया। वे आपस में प्रश्न पत्र को लेकर चर्चा करने में व्यस्त दिखे। कुछ ऐसे भी थे, जिनके चेहरों पर उलझन पढ़ी जा सकती थी। गौरतलब है कि जिले में 10वीं माध्यमिक में 8549 और 12वीं में 5924 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह से दोनों कक्षाओं को मिलाकर 14473 परीक्षार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 12वीं की तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाएं 7 अप्रेल तक चलेंगी।

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की परीक्षाएं शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो