सुबह से शुरू हुई चहल-पहल
10वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों के बाहर सुबह से चहल-पहल का दौर शुरू हो गया। परीक्षार्थियों के वहां पहुंचने का सिलसिला 7.30 बजे से ही शुरू हो गया। पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थी अतिरिक्त जल्दी से आए। उन्होंने वहां आने के बाद अपने बैठने के कमरे की जानकारी वहां चस्पा सूची से प्राप्त की और बाद में एक के बाद एक केंद्र में प्रवेश किया। कई परीक्षार्थियों को विशेषकर छात्राओं को उनके अभिभावक छोडऩे के लिए आए तो कई दोस्तों के साथ वहां पहुंचे। अधिकतर परीक्षार्थी अपने स्कूल की गणवेश में नजर आए। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरों पर सुकून दिखाई दिया। वे आपस में प्रश्न पत्र को लेकर चर्चा करने में व्यस्त दिखे। कुछ ऐसे भी थे, जिनके चेहरों पर उलझन पढ़ी जा सकती थी। गौरतलब है कि जिले में 10वीं माध्यमिक में 8549 और 12वीं में 5924 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह से दोनों कक्षाओं को मिलाकर 14473 परीक्षार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 12वीं की तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाएं 7 अप्रेल तक चलेंगी।