18 जनवरी को होनी थी दोनों भाइयों की शादी
झलोड़ा भाटियान निवासी दुर्गसिंह और उसके छोटे भाई उम्मेदसिंह की आगामी 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और शहनाइयां गूंज रही थी। परिवार के लोग सामान लाने के साथ विवाह के कार्ड बांट रहे थे। शादी को लेकर दुर्गसिंह दो दिन पूर्व ही बैंगलोर से गांव आया था। शुक्रवार को दुर्गसिंह गांव के ही दो युवाओं के साथ कार्ड बांटने के लिया गया था। रात में वापिस गांव लौटते समय हादसा हो गया और दुर्गसिंह की मौत हो गई।
सुनाई देने लगे रुदन के स्वर
शादी से 15 दिन पूर्व ही दूल्हे की अचानक हुई मौत से परिवारजन सदमे में आ गए। युवा दूल्हे की मौत के बाद गांव व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जिस घर में दो दिन पूर्व तक शहनाइयां और खुशी के गीत सुनाई दे रहे थे, वहां रुदन होने लगा। शनिवार को युवा का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।