scriptथर्राया बॉर्डर, भारत-पाक सीमा पर धमाकों की गूंज | Patrika News
जैसलमेर

थर्राया बॉर्डर, भारत-पाक सीमा पर धमाकों की गूंज

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सीमा सुरक्षा बल की 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ।

जैसलमेरDec 18, 2024 / 08:59 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सीमा सुरक्षा बल की 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है। सीमा सुरक्षा बल महानिरीक्षक एमएल गर्ग के निर्देशन में प्रतियोगिता का आगाज सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया। मुख्य अतिथि कुंवर ने युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सपोर्ट वेपन एवं तोपखानों के महत्व के साथ ही उक्त प्रतियोगिता की महता से अवगत कराया। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से यह प्रतियोगिता 21 दिसम्बर तक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बीएसएफ के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों की टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीमांत की टीमों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही प्रथम दिन पूरा किशनगढ़ क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल के तोपखानों के धमाकों से गूंज उठा। इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के समादेष्टा सुरेंद्र कुमार, बीएसएफ 92वीं वाहिनी के समादेष्टा संजय चौहान एवं द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार यादव सहित सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / थर्राया बॉर्डर, भारत-पाक सीमा पर धमाकों की गूंज

ट्रेंडिंग वीडियो