पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार और वृताधिकारी नाचना गजेंद्रसिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और सूचना संकलन के आधार पर चोरी का खुलासा कर सीताराम पुत्र पीराराम, श्याम पुत्र पीराराम, कृष्ण पुत्र ठाकराराम और सुशील पुत्र ठाकराराम सभी निवासी डिग्गा, थाना पीटीएम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किया गया ईसबगोल और रायड़ा बरामद कर लिया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी नरेंद्र पंवार, सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह, सहायक उपनिरीक्षक दीपसिंह, हेड कांस्टेबल पदमसिंह, कांस्टेबल शंभुसिंह, कांस्टेबल प्रागाराम, कांस्टेबल भोमसिंह और कांस्टेबल तनेराव शामिल रहे।