scriptमेघा गांव के पास धू-धू कर जली विंड मिल | Wind mill burnt down near Megha village | Patrika News
जैसलमेर

मेघा गांव के पास धू-धू कर जली विंड मिल

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र स्थित मेघा गांव के पास लगी पवन चक्कियों में से एक सोमवार सुबह धू-धू कर जलती नजर आई।

जैसलमेरMar 03, 2025 / 08:11 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र स्थित मेघा गांव के पास लगी पवन चक्कियों में से एक सोमवार सुबह धू-धू कर जलती नजर आई। पशुपालकों ने सुबह करीब 8 बजे विंड मिल को जलते देखा तो इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं रहे। संंबंधित कम्पनी के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे। आग लगने से निजी कम्पनी की यह विंड मिल पूरी तरह से नष्ट हो गई। आग लगने का कारण तकनीकी फॉल्ट बताया जा रहा है। बताया जाता है कि एक विंड मिल को बनाने और स्थापित करने में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत आती है।

Hindi News / Jaisalmer / मेघा गांव के पास धू-धू कर जली विंड मिल

ट्रेंडिंग वीडियो