scriptसर्दी ने पकड़ा जोर, पहली बार पारा 10 डिग्री से नीचे | Patrika News
जैसलमेर

सर्दी ने पकड़ा जोर, पहली बार पारा 10 डिग्री से नीचे

स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित मरुस्थलीय जिले में सर्दी ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जब न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री तक लुढक़ गया।

जैसलमेरDec 09, 2024 / 08:36 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित मरुस्थलीय जिले में सर्दी ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जब न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री तक लुढक़ गया। इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के स्तर से नीचे गिरा वहीं सोमवार का दिन भी इस सीजन में सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया। जो एक दिन पहले 25.0 था और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सै. रहा था। सोमवार को दिन में सर्द हवाओं से वातावरण में ठंडक कायम रही और धूप से तल्खी नदारद थी। लोगों ने विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों ने धूप सेंक कर राहत महसूस की। घरों व प्रतिष्ठानों आदि में अब पंखे लगभग बंद हो चुके हैं और ज्यादातर लोगों ने शाम के अलावा दिन के समय भी गर्म कपड़े पहनना मुनासिब समझा है। आने वाले दिनों में मौसम में सर्दी का असर और गहराने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि दिसम्बर माह के पहले सप्ताह तक भी वातावरण के एकदम सामान्य रहने पर लोगों के बीच सर्दी के आगमन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।

Hindi News / Jaisalmer / सर्दी ने पकड़ा जोर, पहली बार पारा 10 डिग्री से नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो