scriptराजस्थान में यहां टूटा पिछले साल का रेकॉर्ड, IMD ने दे दिया BIG ALERT, दिसंबर के ये 2 दिन रहेंगे सबसे सर्द! | Record Broken Cold In Udaipur IMD Gave BIG ALERT For 11-12 December Will Be The Coldest | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में यहां टूटा पिछले साल का रेकॉर्ड, IMD ने दे दिया BIG ALERT, दिसंबर के ये 2 दिन रहेंगे सबसे सर्द!

Udaipur Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठंडी हवाएं उदयपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में पहुंच रही है, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आया और ठंड बढ़ गई है। सोमवार को सुबह से ही ठंडी हवाएं महसूस की गई, जिससे दिनभर ठंड बनी रही।

उदयपुरDec 10, 2024 / 11:10 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: पिछले दिनों से धीरे-धीरे कम हो रहे लेकसिटी के न्यूनतम तापमान में सोमवार को अचानक गिरावट दर्ज की गई। उदयपुर में रात का पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 4.5 डिग्री कम है। यह अब तक का सबसे कम तापमान है, वहीं 2022 के बाद दिसंबर में तापमान इस बार इतना नीचे गया है। साल 2022 के दिसंबर में 5 डिग्री और 2023 के दिसंबर में पारा 7.9 डिग्री से नीचे नहीं रहा था।
सर्द हवाएं चलने से सोमवार को उदयपुर में अचानक ठंड बढ़ गई। इस सीजन के तापमान में एक साथ 4.2 डिग्री की गिरावट पहली बार देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले रविवार को अधिकतम 26.4 डिग्री और न्यूनतम 9.4 डिग्री रहा था। लिहाजा एक साथ 4.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अचानक ठंड तेज होने से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सुबह-शाम को सन्नाटा पसरा नजर आया।
यह भी पढ़ें

बारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि उदयपुर में आगामी 15 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यानी इस दौरान शीत लहर का असर बना रहेगा। अनुमान है कि 11-12 दिसंबर को ठंड का असर ज्यादा रहेगा ऐसे में ये 2 दिन दिसंबर के सबसे सर्द हो सकते हैं।

माउंटआबू जैसी ठंड

प्रदेश के हिल स्टेशन माउंटआबू में तापमान 4.8 डिग्री रहा, जो उदयपुर के तापमान से महज 0.4 डिग्री कम है। लिहाजा कहा जा सकता है कि माउंट आबू जैसी ठंड उदयपुर में महसूस की जा रही है। उदयपुर में इस साल पहली बार ऐसी स्थिति है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सर्दी से एक व्यक्ति की मौत की आशंका, बस स्टेण्ड के प्रतीक्षालय कक्ष में मिला शव

दिनभर चली ठंडी हवाएं

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठंडी हवाएं उदयपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में पहुंच रही है, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आया और ठंड बढ़ गई है। सोमवार को सुबह से ही ठंडी हवाएं महसूस की गई, जिससे दिनभर ठंड बनी रही।
IMD
इस साल तापमान की स्थिति

दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम

9 दिसंबर – 22.4 – 5.2

8 दिसंबर – 26.4 – 9.4

7 दिसंबर – 26.8 – 9.9

6 दिसंबर – 26.0 – 12.6
5 दिसंबर – 26.6 – 10.5

4 दिसंबर – 26.2 – 11.1

3 दिसंबर – 25.9 – 11.0

2 दिसंबर – 25.6 – 9.4

1 दिसंबर – 25.2 – 9.1

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में यहां टूटा पिछले साल का रेकॉर्ड, IMD ने दे दिया BIG ALERT, दिसंबर के ये 2 दिन रहेंगे सबसे सर्द!

ट्रेंडिंग वीडियो