राजस्थान के जालोर में एक प्रेमीयुगल ने परिजनों की सहमति से प्रेम विवाह तो किया, लेकिन रूढ़ीवादी समाज के तथाकथित पंचों को यह नागवार गुजरा। उन्होंने खाप पंचायत बुलाकर प्रेमी के परिवार पर 12 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाया। ऐसा नहीं करने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी किया।
आखिरकार प्रेमीयुगल ने पुलिस अधीक्षक को फरियाद देकर छह जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। समाज के पंच सरथला निवासी खेताराम पुत्र उकाजी, कोरा निवासी मोचनाराम पुत्र भूद्राराम, दासपां निवासी फुसाराम पुत्र जोईताराम , निम्बावास निवासी खेताराम पुत्र गेनाराम, जुंजाणी निवासी रेखाराम पुत्र सवाराम, रोपसी निवासी परखाराम पुत्र राजाराम ने प्रेमविवाह को लेकर 12 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाया, रुपए नहीं चुकाने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
युवती की रिपोर्ट पर छह जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शीघ्र ही अनुसंधान कर कार्रवाई करेंगे। रामेश्वर भाटी, पुलिस निरीक्षक-भीनमालयह वीडियो भी देखें
Hindi News / Jalore / लड़का-लड़की को भारी पड़ी लव मैरिज, गांव में बैठी खाप पंचायत, लगा दिया लाखों रुपए का जुर्माना