scriptMock Drill: अचानक रुक गई रोपवे ट्रॉली, फंसे यात्री! हवा में ही अटकी रहीं श्रद्धालुओं की सांसे | Sundha Mata Ropeway Incident Mock Drill Of Rescue Operations | Patrika News
जालोर

Mock Drill: अचानक रुक गई रोपवे ट्रॉली, फंसे यात्री! हवा में ही अटकी रहीं श्रद्धालुओं की सांसे

Jalore News: सुंधा माता मंदिर के रोपवे पर बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल किया गया।

जालोरApr 04, 2025 / 11:01 am

Alfiya Khan

mockdrill
जालोर। जसवंतपुरा के सुंधा पर्वत स्थित सुंधा माता मंदिर रोप-वे अटकने से 4 यात्रियों के फंसने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट विक्रम चौधरी, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीणा, उप पुलिस अधीक्षक भवानीसिंह इंदा, बीसीएमओ डॉ. प्रशान्त सेन, जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह व ट्रस्ट के व्यवस्थापक जितेन्द्र सिंह व रोप-वे प्रबंधक प्रहलाद राय अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम व मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंच कर रोप-वे बंद करवाया तथा आपातकालीन स्थिति होने पर किए जाने वाले बचाव कार्यो के मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया।
मॉक अभ्यास के दौरान टीमों ने अपने साथ लाए गए बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से रोप-वे पर आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। जिसमें लोगों का रोप-वे एवेकुशन व घायल लोगों का मौके पर चिकित्सा उपचार देकर स्टेबल किया गया।
फंसे लोगों को शीट रेप्लिंग, रस्सी व सीट हारनेस के माध्यम से निकाला गया। जरूरतमंद व्यक्ति को सीपीआर देने व अग्निशमन यंत्रों के समुचित इस्तेमाल को लेकर एनडीआरएफ टीम द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया गया। इस दौरान ट्रस्ट सदस्य, पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड टीम उपस्थित रही।

Hindi News / Jalore / Mock Drill: अचानक रुक गई रोपवे ट्रॉली, फंसे यात्री! हवा में ही अटकी रहीं श्रद्धालुओं की सांसे

ट्रेंडिंग वीडियो