वहीं केन्द्राधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सांचौर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेश सुथार ने रिपोर्ट पेश कर बताया उन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ेचा में केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया।
28 मार्च 2025 को हमेशा की तरह वह पुलिस थाना सांचौर में रखे प्रश्न पत्र को निजी कार से लेकर परीक्षा केन्द्र पर सवेरे 7.45 बजे पहुंचा। उनके साथ अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक मुफताराम भी थे। उन्होंने अपनी गाड़ी विद्यालय परिसर में मुख्य भवन के आगे खड़ी कर परीक्षा संपन्न करवाई।
इस दौरान कृषि विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान की बारहवीं की परीक्षा थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 12.15 बजे वह गाड़ी से वापस रवाना होने पहुंचे कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ था। कार के पीछे एवं साइड में पत्थरों से बड़े स्के्रच थे। उस समय कार के पास कुछ विद्यार्थी खड़े थे।
उनसे पूछने पर बताया कि कृषि विज्ञान के कुछ विद्यार्थियों ने पत्थर मारकर गाड़ी में ये तोडफोड़ की और भाग गए। पूछताछ में 10 से 12 विद्यार्थियों के इस घटनाक्रम में शामिल होने की जानकारी सामने आई। पुलिस द्वारा 4 विद्यार्थियों को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर नकल नहीं करने देने से नाराज होकर इस घटनाक्रम को अंजाम देनेे की बात सामने आई।