scriptअनूठी पहल: सरकारी स्कूल के 500 पूर्व विद्यार्थी तैयार करवा रहे खेल मैदान, अब स्थानीय स्तर पर मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म | Poorva Vidyarthi Parishad Of Govt School Initiative To Develop Playground Of Major Dhyanchand Sports Stadium With 2 Crore Rupees | Patrika News
जालोर

अनूठी पहल: सरकारी स्कूल के 500 पूर्व विद्यार्थी तैयार करवा रहे खेल मैदान, अब स्थानीय स्तर पर मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म

मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम के नाम से बन रहे इस खेल मैदान का निर्माण और विकास किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य गेट का निर्माण हो चुका और चारदीवारी का निर्माण ग्राम पंचायत के सहयोग से किया गया है।

जालोरMar 18, 2025 / 10:56 am

Akshita Deora

जालोर. मैदान में चल रहा पैवेलियन का काम।

खुशालसिंह भाटी

सियाणा के निकट रायपुरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का समूह ‘पूर्व विद्यार्थी परिषद’ खेल प्रतिभाओं को निखारने, युवाओं को रक्षा क्षेत्र के सहज प्रशिक्षण के लिए आगे आया है। समूह ने करीब 2 करोड़ रुपए से खेल मैदान के विकास की पहल की। गांव में करीब 12 बीघा पर बहुआयामी विकास कार्य शुरू हो चुका है।
मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम के नाम से बन रहे इस खेल मैदान का निर्माण और विकास किया जा रहा है। इसके तहत मुख्य गेट का निर्माण हो चुका और चारदीवारी का निर्माण ग्राम पंचायत के सहयोग से किया गया है। वर्तमान में पैवेलियन, टॉयलेट्स समेत अन्य कार्य प्रगति पर है। यहां प्रशासनिक सहयोग और ट्रेनिंग में कोच की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, शेष व्यवस्था और प्रबंधन पूर्व विद्यार्थी परिषद का रहेगा।
यह भी पढ़ें

Bank Strike: राजस्थान में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

रनिंग ट्रैक व पुलिस-आर्मी की भर्ती की तैयारी भी

स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्रसिंह शेखावत बताते हैं ग्राउंड के एक हिस्से में 400 मीटर का रनिंग ट्रैक बनेगा। ताकि खेल प्रतियोगिता के दौरान कोई परेशानी न हो। बचे हुए हिस्से पर पुलिस और आर्मी ट्रेनिंग स्पेस बनाया जाएगा, जिसमें युवा तैयारी कर सकेंगे।

युवाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे

खेल मैदान में फुटबॉल के ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा हॉकी-वॉलीबॉल के 2-2 ग्राउंड, क्रिकेट ग्राउंड, ओपन जिम, इंडोर गेम के लिए हॉल निर्माण, पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल निर्माण किया जाएगा।

फ्लड लाइट्स लगेंगी, रात में हो सकेंगे मैच

मैदान को आधुनिक सुविधा से लेस किया जाएगा और दिन के साथ रात में भी मैच हो सके। इसके लिए फ्लड लाइट्स लगाई जाएगी। मैदान में तीन पैवेलियन बनाए जाएंगे। प्रत्येक की साइज 60 गुना 30 फीट होगी। वर्तमान में एक पैवेलियन का काम चल रहा है। शेष दो पैवेलियन का काम भी शुरु होने वाला है। पैवेलियन के निचले हिस्से में इंडोर गेम्स के लिए हॉल और जिम भी प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, नौकरी लगते ही प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी; गुस्साए पति ने उतारा मौत के घाट

मैंने 1977 में इस विद्यालय से आठवीं पास की, उस समय ये विद्यालय आठवीं तक ही था। पूर्व विद्यार्थी परिषद के समूह में 500 से अधिक पूर्व छात्र है। विद्यालय विकास और स्थानीय भावी पीढ़ी को पढ़ाई के साथ खेल और तैयारी के लिए बेहतर माहौल मिल सके उसी मंशा से पहल की। पूरा विकास पूर्व छात्र और ग्रामीण मिलकर करवा रहे हैं।
  • बाबूलाल पुरोहित, कोषाध्यक्ष, पूर्व विद्यार्थी परिषद

Hindi News / Jalore / अनूठी पहल: सरकारी स्कूल के 500 पूर्व विद्यार्थी तैयार करवा रहे खेल मैदान, अब स्थानीय स्तर पर मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो