नहीं लौटे, विभाग करवा रहा जांच
* चितलवाना ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में धर्मेंद्रसिंह ने जिला आवंटन के बाद विद्यालय में ज्वाइन ही नहीं किया।* भीनमाल ब्लॉक में देलवाड़ा राजकीय विद्यालय की अंग्रेजी अध्यापक लेवल-2 अभिलाषा नवंबर 2023 से लगातार अनुपस्थित।
* सायला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंडवा में गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार 15 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित।
* जालोर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रा कॉलोनी से प्रबोधक एस स्वीटी अप्रेल 2017 से लगातार अनुपस्थित।
* आहोर ब्लॉक में कंवला ब्लॉक में राबाउप्रावि की अध्यापिका-प्रथम भारती मालव 31 जुलाई 2019 से लगातार अनुपस्थित।
* आहोर ब्लॉक के कंवला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ जगदीश कुमार हंस 24 सितंबर 2018 से 22 मार्च 2022 और 15 अक्टूबर 2022 से अब तक अनुपस्थित।
* रानीवाड़ा ब्लॉक में जालेरा खुर्द राप्रावि भील भाखरी के अध्यापक महेंद्रसिंह ढाका लंबे समय से अनुपस्थित।
* रानीवाड़ा ब्लॉक में ही सांतरु राउप्रावि के अध्यापक भंवरलाल लंबे समय से अनुपस्थित।
* रानीवाड़ा ब्लॉक के अदेपुरा राउप्रावि के अध्यापक मनोहरलाल लंबे समय से अनुपस्थित।
* सांचौर ब्लॉक में राउप्रावि रुडा का गोलिया में अध्यापक लेवल-2 की शिक्षिका कविता साहू 23 अगस्त 2016 से अब तक लगातार अनुपस्थित।
बागोड़ा ब्लॉक के इन तीन संदिग्धों की तलाश में एसओजी
* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी में हिंदी व्याख्याता उर्मिला कुमारी 17 मई 2024 से लेकर लगातार स्वैच्छिक अनुपस्थित हैं।* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ा पुरोहितान में शारीरिक शिक्षक मनोहरलाल 1 अगस्त 2024 से लगातार अनुपस्थित।
* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवातड़ा के शारीरिक शिक्षक रामजीलाल 17 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक लगातार अनुपस्थित हैं।