scriptRajasthan: राजस्थान में एक व्याख्याता और दो शारीरिक शिक्षक की तलाश में SOG, 13 टीचर लंबे समय से ‘गायब’ | SOG is looking for one lecturer and two physical teachers in Rajasthan | Patrika News
जालोर

Rajasthan: राजस्थान में एक व्याख्याता और दो शारीरिक शिक्षक की तलाश में SOG, 13 टीचर लंबे समय से ‘गायब’

जालोर में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के मामले में हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन लंबी अनुपस्थिति को लेकर सवाल जरुर खड़ा हो रहा है।

जालोरApr 24, 2025 / 08:06 pm

Rakesh Mishra

jalore news
खुशालसिंह भाटी
राजस्थान के जालोर शिक्षा विभाग में एक या दो नहीं बल्कि 13 कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित हैं। इसमें से सेवड़ी गांव के राजकीय विद्यालय की अनुपस्थित व्याख्याता उर्मिला की तलाश में एसओजी जालोर तक पहुंची थी। इसी कड़ी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेडा पुरोहितान के शारीरिक शिक्षक मनोहर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामजीलाल भी एसओजी के रडार पर हैं।
ये दोनों वर्ष 2024 से अनुपस्थित है। इन दोनों को एसओजी ने संदिग्ध मानते हुए दबिश दी थी। इधर, व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक और अध्यापक लेवल के स्टाफ की लंबे समय से अनुपस्थिति को लेकर विभागीय स्तर पर पत्र व्यवहार के बाद भी हालात नहीं सुधरे। अभी भी यह सभी कार्मिक कार्य पर नहीं लौटे हैं। विभागीय स्तर पर प्रकरणों की जांच करवाई जा रही है। विभाग भी अपने स्तर पर पड़ताल में जुटा है।

नहीं लौटे, विभाग करवा रहा जांच

* चितलवाना ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में धर्मेंद्रसिंह ने जिला आवंटन के बाद विद्यालय में ज्वाइन ही नहीं किया।
* भीनमाल ब्लॉक में देलवाड़ा राजकीय विद्यालय की अंग्रेजी अध्यापक लेवल-2 अभिलाषा नवंबर 2023 से लगातार अनुपस्थित।
* सायला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंडवा में गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार 15 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित।

* जालोर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रा कॉलोनी से प्रबोधक एस स्वीटी अप्रेल 2017 से लगातार अनुपस्थित।
* आहोर ब्लॉक में कंवला ब्लॉक में राबाउप्रावि की अध्यापिका-प्रथम भारती मालव 31 जुलाई 2019 से लगातार अनुपस्थित।
* आहोर ब्लॉक के कंवला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ जगदीश कुमार हंस 24 सितंबर 2018 से 22 मार्च 2022 और 15 अक्टूबर 2022 से अब तक अनुपस्थित।

* रानीवाड़ा ब्लॉक में जालेरा खुर्द राप्रावि भील भाखरी के अध्यापक महेंद्रसिंह ढाका लंबे समय से अनुपस्थित।
* रानीवाड़ा ब्लॉक में ही सांतरु राउप्रावि के अध्यापक भंवरलाल लंबे समय से अनुपस्थित।
* रानीवाड़ा ब्लॉक के अदेपुरा राउप्रावि के अध्यापक मनोहरलाल लंबे समय से अनुपस्थित।
* सांचौर ब्लॉक में राउप्रावि रुडा का गोलिया में अध्यापक लेवल-2 की शिक्षिका कविता साहू 23 अगस्त 2016 से अब तक लगातार अनुपस्थित।

बागोड़ा ब्लॉक के इन तीन संदिग्धों की तलाश में एसओजी

* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी में हिंदी व्याख्याता उर्मिला कुमारी 17 मई 2024 से लेकर लगातार स्वैच्छिक अनुपस्थित हैं।
* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ा पुरोहितान में शारीरिक शिक्षक मनोहरलाल 1 अगस्त 2024 से लगातार अनुपस्थित।
* बागोड़ा ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवातड़ा के शारीरिक शिक्षक रामजीलाल 17 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक लगातार अनुपस्थित हैं।

एसओजी एडीजी का बयान भी खास

तमाम भर्ती परीक्षाओं, पेपर आउट और डमी कैंडिडेट्स बिठाने जैसे मामलों में जालोर-सांचौर जिले की सक्रिय भूमिका रही और यही कारण रहा कि एसओजी ने जालोर जिले में कैंप भी किया। जांच प्रक्रियाधीन है और इस बीच पिछले दिनों जालोर में एसओजी एडीजी वीकेसिंह की ओर से पेपर लीक मामले में 500 से 1000 गिरफ्तारी का बयान खासा चर्चा का विषय रहा।
उन्होंने कहा था कि जालोर में नकल और पेपर लीक से जुड़ा बड़ा नेटवर्क है। जालोर जिला नकल प्रकरणों में एसओजी के रडार पर है। जालोर में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के मामले में हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन लंबी अनुपस्थिति को लेकर सवाल जरुर खड़ा होता है।
यह वीडियो भी देखें

पारिवारिक कारणों का हवाला

शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि इन सभी प्रकरणों की जांच अलग -अलग स्तर पर जारी है। इन मामलों में ज्यादातार में यदि पत्राचार हुआ भी है तो शिक्षक व अन्य कार्मिकों ने जवाब में केवल पारिवारिक कारणों को अनुपस्थिति का कारण बताया है।

इनका कहना

विभाग के स्तर पर अनुपस्थित चल रहे कार्मिकों की सूचना मांगी गई थी। लगातार लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के मामले में जांच प्रक्रियाधीन है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Jalore / Rajasthan: राजस्थान में एक व्याख्याता और दो शारीरिक शिक्षक की तलाश में SOG, 13 टीचर लंबे समय से ‘गायब’

ट्रेंडिंग वीडियो