राजस्थान के जालोर में एक बहू की ओर से अपनी सास को बंधक बनाकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जालोर ने पुलिस थाना भीनमाल के थाना हल्का क्षेत्र के गांव मिण्डावास में विधवा महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने के वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इस पर एएसपी मोटाराम गोदारा व भीनमाल वृत्ताधिकारी अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम थाना हल्का क्षेत्र के सरहद मिंडावास में चमनाराम पुत्र खेताराम चौधरी के घर काफी लोग एकत्रित देखकर वहां पहुंची। पीड़िता 63 साल की पारुदेवी पत्नी हटाराम चौधरी निवासी मिंडावास के पर्चा बयान लेखबद्ध किए गए, जिसमें पाया गया कि बीती रात को पीड़िता व उसकी पुत्रवधू सीतादेवी के बीच घरेलू काम को लेकर झगड़ा हुआ था।
यह वीडियो भी देखें
नीम के पेड़ से बांधा
उस समय उसकी पुत्रवधू ने वृद्धा के साथ धक्का-मुक्की कर लोहे की सांकल से घर के आगे नीम के पेड़ से बांध दिया। उसकी पुत्रवधू ने उसके साथ मारपीट कर रात भर बांधकर रखा था। इस पर सीता देवी पत्नी भावाराम चौधरी निवासी मिंडावास पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भीनमाल में पेश कर पाबंद करवाया गया। पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान जारी है।