scriptCG News: 3 लाख वाहन.. और नंबर प्लेट लगाने के लिए मात्र 5 सेंटर, RTO द्वारा कैंप लगाकर दी जा रही ये सुविधा | CG News: 5 centers to number plates in 3 lakh vehicles | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: 3 लाख वाहन.. और नंबर प्लेट लगाने के लिए मात्र 5 सेंटर, RTO द्वारा कैंप लगाकर दी जा रही ये सुविधा

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाहन मालिकों को सुविधा देने के लिए आरटीओ के द्वारा कैंप लगाकर सुविधा भी रायपुर समेत कई जिलों में उपलब्ध कराई जा रही है।

जांजगीर चंपाApr 29, 2025 / 03:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 3 लाख वाहन.. और नंबर प्लेट लगाने के लिए मात्र 5 सेंटर, RTO द्वारा कैंप लगाकर दी जा रही ये सुविधा
CG News: 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने वाहन मालिकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी है। साथ ही निजी कंपनी को अधिकृ़त भी किया है। निजी कंपनी के द्वारा जिले में सब सेंटर भी खोले गए हैं।

CG News: सभी ब्लॉकों में सेंटर की सुविधा

इनमें जांजगीर शहर में दो और शिवरीनारायण, अकलतरा मिलाकर कुल पांच जगहों पर ही सेंटर संचालित हो रहा है। जबकि जिले में 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या तीन लाख से अधिक है। जिसमें से महज 9000 वाहनों में ही अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाया है।
यह भी पढ़ें

CG News: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया हुई शुरू, दो पहिया वाहन के लिए इतनी है शुल्क

ऐसे में इसी रफ्तार से अगर वाहनों में नंबर प्लेट लगते रहे तो सालभर में भी 50 फीसदी वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम पूरा नहीं होगा। जिले में 5 विकासखंड है। जहां भी सभी ब्लॉकों में सेंटर की सुविधा होनी चाहिए।

शिविर लगाने में कोताही

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाहन मालिकों को सुविधा देने के लिए आरटीओ के द्वारा कैंप लगाकर सुविधा भी रायपुर समेत कई जिलों में उपलब्ध कराई जा रही है। जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में भी इस तरह से शिविर लगाकर जिला परिवहन कार्यालय के अफसर बड़ी राहत दे सकते हैं लेकिन अधिकारी यहां शिविर लगाने की दिशा में कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे हैं।
गौरव साहू, जिला परिवहन अधिकारी: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए निजी कंपनी के द्वारा जिले में पांच सेंटर खोले गए हैं। जहां वाहन मालिकों को नंबर प्लेट बदलने की सुविधा मिल रही है। आवश्यकतानुसार वाहन मालिकों के लिए कैंप का भी आयोजन किया जा सकता है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: 3 लाख वाहन.. और नंबर प्लेट लगाने के लिए मात्र 5 सेंटर, RTO द्वारा कैंप लगाकर दी जा रही ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो