scriptCG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, वैलेंटाइन डे पर फिर पड़ेगी ठंड, IMD का ताजा अपडेट जारी | CG Weather News: Mild cold will increase again from today | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, वैलेंटाइन डे पर फिर पड़ेगी ठंड, IMD का ताजा अपडेट जारी

Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख बदल गया है। हवाओं के दिशा बदलने से प्रदेश में ठंडी वापस आ गई है। वैलेंटाइन डे पर फिर ठंड पड़ेगी।

जांजगीर चंपाFeb 14, 2025 / 01:05 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, वैलेंटाइन डे पर फिर पड़ेगी ठंड, IMD का ताजा अपडेट जारी
CG Weather Update: फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में ही तापमान अपनी तासीर पर लौटने लगा है। आसमान साफ होने से तेज धूप खिल रही है। सूर्य की तपन से जनजीवन जूझने लगा है, इस दौरान दिन का तापमान 35 डिग्री तो रात का तापमान भी 18 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। लगातार बढ़ते तापमान से वातावरण में ठंड गायब हो गई है। फरवरी माह में ही गर्मी जैसी तपन शुरू हो गई। लोग पंखे का भी सहारा लेने लगे हैं।
फरवरी का 13 दिन निकल गया है। इस 13 दिनों में इस बार तेज सर्दी से राहत है। वैसे भी लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ जाने के कारण इस सीजन में एक दिन भी 10 डिग्री से नीचे तापमान नहीं गया है। पिछले 10 साल की बात करें तो आमतौर पर फरवरी माह में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहता है। लेकिन इस बार फरवरी माह के 13 दिन गुजर गए हैं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान घटने के बजाय लगातार बढ़ रहा है। फरवरी में एक भी दिन तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया है।
हिंदू पंचाग अनुसार अच्छी सर्दी 40 दिन के होते है। इसमें 31 दिसंबर से होती है और 9 फरवरी को विदा हो जाती है। लेकिन इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अच्छी सर्दी इस दौरान नहीं पड़ी। इसके कारण तापमान घटने के बजाय बढ़ रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला हवाओं का रुख, अगले कुछ घंटों में कई जिलों में दिखेगा बड़ा असर

आज से फिर पड़ेगी हल्की ठंड

मौसम विभाग के वरिष्ठ निदेशक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू काश्मीर और उसके आसपास स्थित है। इसका प्रभाव कम होने की संभावना है। इसके कारण उत्तर से ठंड और शुष्क हवाओं का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है। इसके प्रभाव के जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट संभावित है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम, वैलेंटाइन डे पर फिर पड़ेगी ठंड, IMD का ताजा अपडेट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो