Raigarh Accident News: दोनों की मौके पर हो गई मौत
चांपा पुलिस के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम पलाड़ीकला निवासी रविंद्र बरेठ पिता चंद्रप्रकाश 24 व संतोष कर्ष पिता अक्षय कर्ष 25 गुरुवार की शाम को पलाड़ीखुर्द से सामान खरीदी के लिए स्कूटी में गुरुवार की सुबह चांपा आए थे। सामान खरीददारी करने के बाद वे स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मृत युवकों का एक मोबाइल की दुकान है और दूसरे की कपड़े की दुकान है। दोनों चांपा से घठोली चौक की ओर जा रहे थे। वे आक्सीजन प्लांट के पास पहुंचे थे। इसी दौरान स्कूटी के आगे चल रहा हाइवा को स्कूटी सवार दोनों युवक ओवरटेक करना चाह रहे थे।
इसी दौरान स्कूटी हाइवा के सामने हिस्से से टकरा गई। इससे वे दोनों हाइवा की चपेट में आ गए और दोनों का सिर कुचला गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल लेकर आए। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद हाइवा का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस हाइवा क्रमांक सीजी 11 बीपी 9100 के अज्ञात चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
कुसमुल मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक की मौत
डभरा के थाना डभरा क्षेत्र के फगुरम चौकी के अंतर्गत ग्राम कुसमुल मुख्य सड़क मार्ग पर सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 12 आर 4461 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरजस्त था कि मोटरसाइकल चालक युवक को गंभीर चोटें आई। जहां घायल को कार चालक के द्वारा तत्काल अपने कार में बैठाकर कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा लाया गया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक इलाज कर तत्काल रायगढ़ रेफर किया गया। वहीं रायगढ़ के डॉक्टर के द्वारा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां घायल को रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक का नाम जीतराम चंद्रा पिता स्वर्गीय भोगीलाल चंद्रा उम्र 48 वर्ष ग्राम चुरतेला का रहने वाला बताया जा रहा है । जो 12 फरवरी की दोपहर को अपने घर चुरतेला से मोटरसाइकल में ससुराल सिंघरा जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही कुसमुल के मुख्य मार्ग धान खरीदी केंद्र के पास दोपहर 3 बजे पहुंचा ही था कि पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार जाइलो कार ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसे युवक को गंभीर हालत में डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों द्वारा इसकी सूचना डभरा पुलिस को दी गई। जहां मृतक के शव का पंचनामा के कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया। जहां मृतक के शव को डाक्टरों द्वारा शव का पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
हीरापुर मेन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की हो गई मौत
डभरा के हीरापुर मेन रोड चौक के पास गुरुवार की शाम दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम अमलीपाली के महेन्द्र पटेल बाइक में बैठकर चन्द्रपुर बैंक से पैसा निकालने जा रहा था। जैसे ही वह हीरापुर मेन रोड चौक के पास पहुंचा था कि चंद्रपुर तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 13 वाय 7517 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महेंद्र पटेल के सिर में गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्द्रपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा लाया गया। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी
बाइक चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर मामले की जांच कर रही है।