scriptPM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का यह मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इन बातों का रखें खास ध्यान | PM Kisan Yojana: This message of PM Kisan Yojana can make you bankrupt | Patrika News
जांजगीर चंपा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का यह मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इन बातों का रखें खास ध्यान

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का अगर मैसेज डाउनलोड कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इससे ठगी किसानों को अपने झांसे में ले रहे है।

जांजगीर चंपाApr 24, 2025 / 12:17 pm

Khyati Parihar

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का यह मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इन बातों का रखें खास ध्यान
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का अगर मैसेज डाउनलोड कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इससे ठगी किसानों को अपने झांसे में ले रहे है। आसपास जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। इसलिए कोतवाली ने पुटपुरा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही ऐसे मैसेज से सावधान रहने की अपील की गई।
साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए एवं यातायात नियमों के संबंध थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर क्राइम एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें

CG News: हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नहीं मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश

इन बातों का रखें ध्यान

थाना प्रभारी द्विवेदी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन अथवा ओटीपी शेयर ना करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेेस्ट एक्सेप्ट ना करें। पीएम किसान योजना एपलीकेशन संबंधी वाट्सएप मैसेज आने पर डाउनलोड ना करें। टेलीग्राम में टास्क के नाम पर एवं अधिक लाभ देने वाले शेयर ट्रेडिंग से सावधन रहे। ऑनलाइन शांपिग के लिए अधिकृत शापिंग साईड का उपयोग करने की सलाह दी गई।
वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधो को संज्ञान में लेते हुए उचित बचाव के लिए थाना जांजगीर पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता, यातायात नियमों का पालन करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन 23 अप्रैल को थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुटपुरा में आयोजित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए यातायात नियमों के संबंध में भी लोगों को जागरुक किया गया। इस मौके पर निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर व आरक्षक दिलीप सिंह का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का यह मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इन बातों का रखें खास ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो