scriptCG Fraud News: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी, लाखों का सोना चांदी ले कर आरोपी फरार.. | CG Fraud News: Cheating in the name of cleaning jewellery, accused absconds | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Fraud News: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी, लाखों का सोना चांदी ले कर आरोपी फरार..

CG Fraud News: जांजगीर-चांपा जिले में शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है।

जांजगीर चंपाFeb 13, 2025 / 02:05 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी, लाखों का सोना चांदी ले कर आरोपी फरार..
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ये गिरोह विशेषकर महिलाओें को अपना निशाना बनाता है। पहले चांदी के जेवरात को साफ कर महिलाओं का विश्वास जीतता है, फिर सोना के जेवर साफ करने के बहाने उसे लेकर आराम से फरार हो जाता है। पिछले कुछ दिनों में कई केस सामने आ चुके है। पुलिस ने ऐसे जेवर चमकाने वाले व संदिग्ध घुमंतु देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: सावधान..

शहरी सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जेवर साफ करने के नाम पर महिलाओं के जेवरात पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय है। पूर्व में भी इस गिरोह के सदस्यों ने कई बार महिलाओं से लाखों के जेवरात ठग चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। यही कारण है कि गिरोह के सदस्यों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरोह के सदस्य घरों में पहुंच कर पहले तो चांदी के जेवरात को साफ कर महिलाओं का विश्वास जीतते हैं और फिर सोना के जेवरात को साफ करने के बहाने उसे लेकर आराम से फरार हो जाते है।
ऐसी ही दो घटना कोतवाली थाना अंतर्गत घटित हुई है। गिरोह के सदस्यों ने दोनों स्थानों से करीब हजारों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है। एक दिन पहले ही समीपस्थ गांव बनारी में गिरोह पहुंचे। ऐसे ही झांसा देकर जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ऐसे में पुलिस ने आम लोगों को सावधान रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि ऐसे जेवर चमकाने वाले व घुमंतु दिखने पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर का 94791 93107 में सूचित करें।

कैसे की जाती है ठगी

गिरोह का सदस्य पहले ऐसी महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं, जो किसी न किसी परेशानी में होती है। गिरोह के सदस्य पहले बारीकी से उक्त महिला की रेकी करते हैं और फिर मौका देखकर उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं। महिला से भावनात्मक रूप से जुड़कर घर की परेशानी की जानकारी लेता है। गिरोह का सदस्य पहले महिला के हाथ में कुछ रुपए देकर कहता है कि कुछ कदम आगे जाकर वापस आना, पीछे मुड़कर नहीं देखने की बात कहता है।
ऐसे में महिला को विश्वास हो जाता है और फिर महिला समस्या के समाधान के लिए क्या करना होगा तो गिरोह का सदस्य कहता है कि अपने गहने उतारो और बैग में रखो और फिर कुछ कदम चल कर आओ, बस महिला विश्वास में अपनी जेवर दे देतीं हैं और फिर गिरोह का सदस्य जेवर लेकर फरार हो जाते हैं।

बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि इस तरह की ठगी से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है। महिलाओं को इसके लिए विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है। आभूषणों की सफाई प्रतिष्ठित दुकान में ही कराएं। सफाई से पहले और बाद में गहनों का वजन करा लें। ऐसे में आप ठगी का शिकार नहीं होंगे। मोहल्लों में घूमने वाले लोगों से कभी गहने साफ न कराएं। इस प्रकार के गिरोह के आशंका होने पर नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Fraud News: जेवर साफ करने के नाम पर ठगी, लाखों का सोना चांदी ले कर आरोपी फरार..

ट्रेंडिंग वीडियो