जिले में सावन की शुरूआत के साथ अच्छी बारिश होती है। लेकिन इस बार मानसून लगभग समय पर आया लेकिन जिले में सावन लगते ही कमजोर हो गया है। हालांकि इससे पहले शहर सहित जिले में झमाझम बारिश हुई। सावन के पहले दिन कहीं-कहीं बारिश हुई। इसके बाद दूसरे दिन जिले में बारिश नहीं हुई।
बल्कि मौसम सुबह से साफ हो गया और तेज धूप निकली रही। अधिकतम तापमान 33 डिग्री पहुंचने के लिए दिनभर गर्मी का अहसास हुआ। साथ ही उमस ने खासे परेशान किया। पिछले दिनों बंद हो चुके कूलर, एसी फिर से चलने लगे। पूरे जिले में अचानक से बारिश का दौर थम गया।
Monsoon 2025: 16 जुलाई से फिर एक बार मौसम एक्टिव
मौसम विभाग की मानें तो अभी
बारिश होने की संभावना काफी कम है। अगले तीन से चार दिन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद भी मानसून के एक्टिव होने पर ही अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो 16 जुलाई से फिर एक बार मौसम एक्टिव होने की संभावना है। इसके बाद ही झमाझम बारिश होगी। तब तक लोगों को इंतजार करना होगा।
अब खेती किसानी पकड़ेगी जोर
जिले में फसलों की बोनी का काम चल रहा था, लेकिन अचानक बारिश पूरी तरह थमने और तेज धूप निकलने से कई किसानों की चिंता बढ़ गई तो कई किसान खुश है। ज्यादा बारिश होने से कई किसानों का खेतों में लबालब पानी भरने से खेती किसानी मेें परेशान का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कें सूनी, अब धूल से लोग हो रहे परेशान
दो दिन से बारिश थमने और दोपहर में तेज धूप निकलने के कारण सड़कें पूरी तरह सूख गई है दोपहर के समय सड़कों से भारी वाहनों का परिवहन होने पर धूल उड़ने लगी है। इससे लोग परेशान होते रहे। बारिश थमते ही खासकर घर अंदर उमस ने भी परेशानी बढ़ा दी है, एक दिन बारिश नहीं होने से यह हाल है तो आगे तो और परेशानी बढ़ेगी।