scriptदर्दनाक हादसा! पानी ने छीनी 4 जिंदगियां, नहाने गए बच्चों की तालाब में डूबकर मौत | Death Drowning: 4 innocent children died due to drowning in pond | Patrika News
जांजगीर चंपा

दर्दनाक हादसा! पानी ने छीनी 4 जिंदगियां, नहाने गए बच्चों की तालाब में डूबकर मौत

Death Drowning: जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में स्कूल की छुट्टी के बाद तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

जांजगीर चंपाJul 13, 2025 / 08:49 am

Laxmi Vishwakarma

दो भाइयों की मौत (Photo source- Patrika)

दो भाइयों की मौत (Photo source- Patrika)

Death Drowning: बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसतरा गांव में शनिवार शाम डबरी में डूबकर चार मासूम की मौत हो गई। मृतकों में सगे भाई-बहन भी थे। चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलौदा पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद चार मासूमों ने बस्ता घर में छोड़ा और नहाने के लिए घठोली डबरी भैंसतरा गए।
Death Drowning: मस्ती के मूड में सभी तालाब में उतरे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। काफी देर बाद तालाब के पास जिनका घर था उन्होंने देखा कि चार बच्चों के शव तालाब पर उतरा रहे हैं। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बच्चों के माता-पिता भी घटना स्थल पहुंचे। सभी का शव ही बाहर निकाला गया और बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

Hindi News / Janjgir Champa / दर्दनाक हादसा! पानी ने छीनी 4 जिंदगियां, नहाने गए बच्चों की तालाब में डूबकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो