Holiday Cancelled: 31 मार्च तक आखिरी मौका
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका जांजगीर-नैला के द्वारा शत-प्रतिशत टैक्स वसूली को लेकर इस माह सरकारी
अवकाश के दिनों में भी लोगों को टैक्स जमा करने की सहूलियत दी जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स जमा कर पाएं। साथ ही राजस्व वसूली का प्रतिशत भी बढ़े। इस बार राजस्व वसूली करीब 70 फीसदी ही हो पाई है। ऐसे में टैक्स वसूली को लेकर अफसरों में भी दबाव है।
इसको लेकर शहर में मुनादी भी कराई जा रही है कि 31 मार्च से पहले तक टैक्स जमा करा दें। इस संबंध में सीएमओ प्रहलाद पांडे ने बताया कि रविवार 30 मार्च और 31 मार्च को
शासकीय अवकाश के दिनों में भी नगरपालिका कार्यालय में राजस्व जमा करने का कार्य जारी रहेगा। शहरवासी कार्यालय में आकर टैक्स जमा करा सकते हैं।