scriptसोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला… | Brother death while he sleeping, police solved mystery | Patrika News
जशपुर नगर

सोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला…

CG Murder News: जशपुरनगर जिले के दुलदुला पुलिस ने अंधे कत्ल के एक मामले में मृतक के बडे़ भाई को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।

जशपुर नगरFeb 12, 2025 / 03:07 pm

Shradha Jaiswal

सोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला...

सोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला…

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले के दुलदुला पुलिस ने अंधे कत्ल के एक मामले में मृतक के बडे़ भाई को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुलदुला थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि, आरोपी नोबेल टोप्पो पिता इमिल टोप्पो, उम्र 52 वर्ष निवासी बंगूर केला, कूड़ा टोली थाना दुलदुला ने, थाना आकर सूचना दिया था कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो पिता इमिल टोप्पो उम्र 38 वर्ष जो की शराब पीने का आदि था, और 6- 7 फश्रवरी की दरमियानी रात्रि को अत्यधिक शराब पीने के कारण हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

सूचना पर दुलदुला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल जाकर शव का पंचनामा कर मृतक ओसवाल टोप्पो का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया कि मृतक ओसवाल टोप्पो की मृत्यु शरीर के अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण हुई है, मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है, जिस पर दुलदुला पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103-2 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस को हत्यारे के संबंध में कोई ठोस सुराख नहीं मिल रहा था, तब पुलिस के द्वारा मृतक के गांव में जाकर उसके घरवालों, पड़ोसियों, उसके दोस्तों के बीच जाकर सघनता से पूछताछ की जा रही थी कि मृतक का लोगों के प्रति व्यवहार कैसा था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, इस दौरान पुलिस को एक छोटा सा क्लू मिला की, मृतक ओसवाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था व शराब के नशे में अपने घर वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था। घटना दिनांक को भी मृतक ओसवाल का अपने बड़े भाई नोबेल टोप्पो से विवाद हुआ था।

सोते समय ही भाई को सुला दिया मौत की नींद

पुलिस के द्वारा उक्त क्लू के आधार पर मृतक के बड़े भाई संदेही नोबेल टोप्पो से पूछताछ की जा रही थीए पहले संदेही आरोपी नोबेल टोप्पो टालमटौल करता रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए गोल मोल जवाब देता रहा, परंतु पुलिस के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी नोबेल टोप्पो टूट गया और हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मृतक ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदि थाए व बार बार घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता थाए घटना दिनांक को भी वह आरोपी नोबेल टोप्पो से घर पर विवाद करते हुएए गंदी गंदी गालियां दे रहा था।
जिसपर सोते समय एक बांस के डंडे से मृतक ओसवाल के छाती व कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा की उक्त मामले में हत्या का अपराध कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है, हत्या के कुछ और कारणों का भी पता चला है, उन बिंदुओ का भी पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Jashpur Nagar / सोते समय ही भाई को सुलाया मौत की नींद, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो