scriptCG News: हत्या है या आत्महत्या! दो दिनाें से लापता महिला की कुएं से मिली लाश.. | CG News: Is it murder or suicide? Dead body of a woman missing | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: हत्या है या आत्महत्या! दो दिनाें से लापता महिला की कुएं से मिली लाश..

CG News: जशपुरनगर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुराबहार के टोंगरीपारा गांव के एक कुंए से रविवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है।

जशपुर नगरFeb 04, 2025 / 04:21 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुराबहार के टोंगरीपारा गांव के एक कुंए से रविवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है। संभवत: दो दिनों से लापता महिला की कुआं के गिरने के कारण मौत हुई है। महिला खाना बनाने के लिए कुएं के पास पानी भरने गई थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: इसी दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बटुराबहार टोंगरीपारा निवासी विष्णु नाग की 32 वर्षीय पत्नी कुशो नाग शुक्रवार की सुबह 10 बजे खाना बनाने के लिए पानी लाने के लिए गई हुई थी। उसके बाद लापता हो गई थी, दो दिनों से उसके पति सहित अन्य परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। विष्णु ने बताया कि पानी लाने के लिए घर से महिला बाहर निकली थी और दो दिनों से घर वापस नही आ पाई थी।
रविवार की दोपहर 3 बजे महिला का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। महिला के पति विष्णु नाग और ग्रामीण सैनाथ नेताम ने थाने में आकर मर्ग पंचनामा कायम करवाया, पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग पंचनामा कायम कर सव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि, सोमवार शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतका महिला के दो छोटे बच्चे हैं, महिला और उसका पति कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: हत्या है या आत्महत्या! दो दिनाें से लापता महिला की कुएं से मिली लाश..

ट्रेंडिंग वीडियो