इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम पुरंगा निवासी राम प्रसाद एक्का पिता स्व. सुधराम एक्का उम्र 35 वर्ष वह गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे गांव के भोला यादव के दुकान में करन राम के साथ सामान लेने गया था। वहां पर पहले से दिनेश राम मौजूद था, जिसे देखकर राम प्रसाद ने उससे कहा कि हम लोग को एक-एक मीठा खिला। दोस्त की इस बात से दिनेश राम गुस्से में आ गया और एक पैकेट मीठा खरीद कर खाओ कहते हुए, गाली देते हुए रामप्रसाद की हाथ मुक्का से
पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद आवेश में आकर वहां रखा दरवाजा बंद करने वाला सरिया को भी उठाकर राम प्रसाद के सिर मे हमला कर दिया। इस हमले से रामप्रसाद के सिर से खून निकलने लगा। तब करन राम ने घटना की जानकारी रामप्रसाद के परिजनों को दिया, जिसके बाद परिजन इलाज हेतु राम प्रसाद को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार कराने के बाद रामप्रसाद ने घटना की रिपोर्ट बगीचा थाना में दर्ज कराया। पुलिस मामले आरोपी दिनेश राम के खिलाफ धारा 115-2, 296, 351-2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।