scriptपुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार.. | Police got big success! 1 quintal 26 kg ganja seized | Patrika News
जशपुर नगर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार..

CG Ganja Smugglers: जशपुरनगर जिले में जशपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप की तस्करी पकड़ते हुए, दो मोटरसायकिलों से लगभग 45 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है।

जशपुर नगरFeb 04, 2025 / 01:37 pm

Shradha Jaiswal

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार..

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार..

CG Ganja Smugglers: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में जशपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप की तस्करी पकड़ते हुए, दो मोटरसायकिलों से लगभग 45 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है। बताया जा रहा है कि आजकल बाइक के पीछे चाट-गुपचुप बेचने वाले जिस प्रकार ट्रे नुमा सांचा बनाकर कारोबार करते हैं, उसी प्रकार की दो मोटर सायकिलों में दो आरोपी पीछे मोटे कंबल से लपेट कर बड़ी मात्रा में गांजे की खेप को ओडिशा से लेकर जशपुर जिले के रास्त मध्यप्रदेश जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Ganja Smugglers: दो आरोपी गिरफ्तार..

एक बाइक वाला तो जशपुर जिले की सीमा को आराम से पारकर जशपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र तक पार हो गया था, जिसे एक बाइक वाले के पकड़े जाने के बाद उसकी सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। हैरान करने वाली बात है कि, इन समय प्रदेश में आदर्श आचार संहित लागू है और सीमा पर सख्ती से जांच के दोवे किए जा रहे हैं, लेकिन दोनो आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लेकर लगभग जिले की सीमा पार कर ही चुके थे, तो आखिर कैसा।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 फरवरी को चुनाव आचार संहित के तहत कुनकुरी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटर साइकल हीरो डिलक्स क्रमांक एमपी 38 जेड बी 9254 जिसके पीछे एक बड़ा सा बंडल नुमा कंबल बांध कर रखा गया था, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था।

फेरी वाले की तरह लग रहे थे आरोपी:

पुलिस को संदेह होने पर जब मोटर साइकल चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र सिंह, निवासी भोपाल मध्यप्रदेश का होना बताया और चतरा झारखंड जाने की बात कही। जब मोटर साइकल में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया।
जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई तो उसमे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 नग पैकेटों में गांजा मिला, जिसका वजन 53 किलो था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 19 लाख के लगभग है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति भवानी सिंह भी मोटर साइकल से गांजा लेकर आ रहा है, और वो नारायणपुर की ओर गया है।

दूसरा नारायणपुर थाना के पास पकड़ा गया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल थाना नारायणपुर को सूचित कर दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल रानिकोंबो में नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी कि तभी बनकोम्बो की ओर से संदिग्ध काले रंग का मोटर साइकल आता दिखाई दिया, जिसके पीछे सीट पर कंबल का गट्टा बंधा हुआ था, जो की पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर कब्जे में लिया गया।
संदिग्ध से पूछताछ पर अपना नाम भवानी पवार पिता गुलाब पवार उम्र 26 वर्ष निवासी सामुनिया, थाना हरण गांव जिला देवास मध्यप्रदेश का होना बताया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी लेने पर उसमे टीन के ट्रे नुमा सांचे में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ नग 30 नग मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला, जिसका वजन 73 किलो है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए के करीब है।

Hindi News / Jashpur Nagar / पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 45 लाख रुपए सहित 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त, दो गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो