CG Crime News: महिला की निर्दयता जानकर लोग हैरान
CG Crime News: घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के आस्ता थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की प्रार्थिया ने 12 जून 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 3 जून 2024 को वह सुबह 7 बजे के लगभग गांव के ही एक घर में मजदूरी करने गई थी, दोपहर 11 बजे के लगभग अपने घर आई तो देखी कि उसकी 14 वर्षीय
नाबालिग बेटी घर में नहीं है, जिसके संबंध में अपनी छोटी बेटी से पूछताछ करने पर वह बताई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाली आरोपिया पुष्पा सुरेन अपने साथ ले गई है, और आरोपिया के साथ आरोपिया की छ: माह की बच्ची भी है।
शाम तक प्रार्थिया की नाबालिग बेटी व
आरोपिया पुष्पा सुरेन के घर नहीं लौटने पर प्रार्थिया द्वारा आस पड़ोस, रिश्तेदारों में पता किया गया, पर कहीं पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना आस्ता में आरोपिया पुष्पा सुरेन के विरुद्ध 363 भा द वि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लेते हुए, नाबालिक बालिका की पता साजी शुरू की गई।
पुलिस की विवेचना के दौरान 18 जुलाई 2024 को जशपुर पुलिस को पता चला कि राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक नाबालिग बच्ची मिली है, उसके साथ छ: माह की छोटी बच्ची है, जो की लावारिश हालत में रेलवे स्टेशन में हैं, जिन्हें रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर,
नाबालिग बच्ची से पूछताछ कर जशपुर पुलिस से संपर्क किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल राउरकेला ओडिशा जाकर
बालिका व छ: माह की बच्ची को दस्तयाब कर वापस ला सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया था। पुलिस ने महिला को जेल भेजा है।