कार और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इस घटना में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
मृतकों में महराजगंज के समदेऊआ गांव के 45 वर्षीय कार चालक संजय सिंह, गोरखपुर के खोरावर गांव की 40 वर्षीय बिंदु सिंह और झगहा गांव की 50 वर्षीय विमला देवी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों में महराजगंज के धनहानायक गांव के 52 वर्षीय महेश तिवारी, 43 वर्षीय विद्यावती सिंह और 47 वर्षीय किरन देवी तिवारी हैं।
गंभीर रूप से घायल हॉयर सेंटर रेफर
हादसे में महेश तिवारी, विद्यावती सिंह तथा किरन देवी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन सभी को सतहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। बस पर कोई भी यात्री सवार नहीं था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।