scriptअयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन | Jaunpur: There was a stir due to information of bomb in Ayodhya Cantt Superfast Express, the train was released after 3 hours | Patrika News
जौनपुर

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन

Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार दोपहर को अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को जंघई स्टेशन पर रोक लिया गया और करीब तीन घंटे 34 मिनट तक बारीकी से जांच की गई। हालांकि, जांच में बम कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद ट्रेन को शाम लगभग 4:48 बजे आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।

जौनपुरApr 08, 2025 / 11:59 pm

Krishna Rai

Jaunpur लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से करीब 12 बजे रवाना हुई। इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन करके सूचना दी कि ट्रेन के इंजन से जुड़ी दसवीं बोगी में एक महिला के बैग में बम रखा हुआ है। यह सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद जंघई स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते, भारी पुलिस फोर्स और रेलवे पुलिस को तैनात किया गया।
ट्रेन जंघई स्टेशन पर करीब 1:11 बजे पहुंची और उसे रोक लिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बोगियों की तलाशी शुरू की। खासतौर पर दसवीं बोगी और उसमें मौजूद महिलाओं के बैग की जांच की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि बम जैसी कोई चीज नहीं थी। फर्जी सूचना की वजह से राहत की सांस ली गई।इस घटना के बाद इंस्पेक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि यह पूरी सूचना झूठी थी और बम की कोई भी सामग्री ट्रेन में नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह किसी ने जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश की थी। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को 4:48 बजे पुनः अपनी यात्रा जारी करने के लिए रवाना किया गया।इस घटना से जंघई स्टेशन पर यात्रियों और रेल अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है।

Hindi News / Jaunpur / अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो